देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) का गुरुग्राम (Gurugram) कारखाना आज से फिर चालू हो जाएगा. कंपनी ने कहा कि लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से 57 दिन बंद रहने के बाद कारखाना में उत्पादन 18 मई से दोबारा शुरू हो जाएगा. कंपनी ने एक बयान में कहा कि कारखाने में सभी एक्टिविटीज सरकारी गाइडलाइंस के कड़े पालन के साथ होंगी. कंपनी खुद से सुरक्षा के हाई स्टैंडर्ड लागू कर रही है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इससे पहले कंपनी ने पिछले हफ्ते प्लांट का ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिया था. कंपनी के हरियाणा (Haryana) स्थित मानेसर और गुरुग्राम प्लांट की क्षमता सालाना 15.5 लाख यूनिट प्रॉडक्शन की है. इससे पहले कंपनी ने वर्क्शशॉप पर मौजूद स्टाफ के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था की है. कंपनी ने अब तक 80,000 से ज्यादा वर्क्सशॉप कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों को लेकर ट्रेनिंग दी है. यहां स्टाफ की हेल्थ मॉनिटरिंग की जाएगी. 

(रॉयटर्स)

इससे पहले कंपनी ने अपने मानेसर प्लांट में कुछ ही दिन पहले प्रॉडक्शन फिर से शुरू किया है. कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था. मानेसर प्लांट में इस समय 75 फीसदी कर्मचारियों के साथ सिंगल शिफ्ट के आधार पर ऑपरेशन किया जा रहा है. कंपनी का कहना है कि पूरी क्षमता के साथ कामकाज कब तक शुरू होगा, यह सरकार के फैसलों पर निर्भर करेगा.

कंपनी को मानेसर प्लांट के लिए पिछले महीने की 22 तारीख को ही हरियाणा सरकार (Government of Haryana) से अनुमति मिल गई थी. हालांकि कंपनी ने निर्देश के मुताबिक 12 मई से काम-काज शुरू किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

मारुति के मानेसर प्लांट में करीब 4700 कर्मचारी काम करते हैं. अब गुरुग्राम प्लांट के खुलने से कंपनी अपना प्रॉडक्शन और बढ़ा सकेगी. दूसरी ऑटो कंपनियां भी इसी तरह तैयार हो रही हैं. कई कंपनियों ने लिमिटेड स्टाफ के साथ काम शुरू भी कर दिया है.