भारत में SUV गाड़ियों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो एन के लिए बुकिंग खुली तो शुरुआती 30 मिनट में 1 लाख गाड़ियां बुक हो गई. अब मारुति ग्रैंड विटारा को लेकर भी यही क्रेज है. गाड़ी लॉन्च से पहले 5 महीने की लंबी वेटिंग लिस्ट है. फेस्टिव सीजन में हर कोई खरीदारी के मूड में होता है. तभी तो शोरूम में नई बाइक हो या हो नई कार, जिन्हें खरीदने के लिए ग्राहकों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. इस बार कार लवर्स के लिए मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा के लिए इंतजार करना होगा.

21 हजार रुपए में बुक कर सकते हैं SUV

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी की नई ग्रैंड विटारा की बुकिंग पिछले एक महीने से ज्यादा समय से जारी है. अगर आप भी नई ग्रैंड विटारा बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए 21 हजार रुपए का टोकन अमाउंट जमा करके कर सकते हैं. अब तक नई ग्रैंड विटारा की 55000 यूनिट बुक हो चुकी हैं. कंपनी इसी हफ्ते गाड़ी की कीमत का भी खुलासा कर सकती है, जिसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए तक हो सकती है. मार्केट में नई ग्रैंड विटारा की टक्कर हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टॉस और टोयोटा अर्बन क्रूजर डाइराइडर से होगी. 

फीचर से भरपूर है नई ग्रैंड विटारा

मारुति की नई ग्रैंड विटारा को 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ ही e-CVT गेयरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है. ग्रैंड विटारा की पावरफुल लुक और शानदार इंटीरियर ग्राहकों को काफी पसंद आ रही है. साथ ही गाड़ी में लेदरेट स्टीयरिंग व्हील, वेंटिलेटेड सीट्स, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा, वायरलेस चार्जर और 7 इंच का टचस्क्रीन भी मिलेगा. नई मारुति ग्रैंड विटारा में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनारोमिक सनरूफ समेत कई खास फीचर्स हैं. गाड़ी में 1462 सीसी का दमदार इंजन है. साथ ही इसमें बैठने के लिए 5 सीट है. 

इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक दिया गया

मारुति की इस SUV में दो इंजन ऑप्शन है, जिसमें मजबूत हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. मारुति सुजुकी यह भी दावा कर रही है कि यह भारत की सबसे अधिक फ्यूल इफिशिएंट SUV है, जो 27.97 किमी/लीटर डिलीवरी करती है. दूसरा इंजन 1.5-लीटर माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल यूनिट है. यह 101 bhp और 136 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.