Maruti Suzuki EV SUV: देश के लीडिंग कार मेकर मारुति सुजुकी ने बुधवार को अपने पहले इलेक्ट्रिक व्हीकल SUV को लेकर एलान किया कि ये कार उसके गुजरात में स्थित मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट में मैन्यूफैक्चर की जाएगी, जो कि 550 किमी की रेंज वाली एक EV SUV होगी. कंपनी ने बताया कि इसके लिए उसने अपने मौजूदा यूनिट में एक और नया प्लांट जोड़ा  है. इस ईवी एसयूवी को कंपनी अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में लॉन्च करने वाली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने बताया कि कंपनी की आने वाली इलेक्ट्रिक SUV का गुजरात में मैन्यूफैक्चर किया जाएगा. इसके अलावा यहां से 90 किमी दूर हंसलपुर में कंपनी के मौजूदा मैन्यूफैक्चरिंग फेसिलिटी में एक और नया प्लांट जोड़ा जाएगा. सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (एसएमजी), जो हंसलपुर में कार विनिर्माण संयंत्र चलाती है, मारुति सुजुकी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है, जिसने फरवरी 2017 में परिचालन शुरू किया था.

गुजरात के प्लांट में बनेगी SUV

मारुति सुजुकी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट मामले) राहुल भारती ने कहा, "हमारी पहली EV, एक SUV होगी जो कि अगले वित्तीय वर्ष 2024-25 में लॉन्च की जाएगी. यह एसएमजी के गुजरात प्लांट से आएगी. वर्तमान में, हंसलपुर में संपूर्ण एसएमजी सुविधा में तीन प्लांट हैं - प्लांट A,B और C. अब, ईवी के निर्माण के लिए, एक नया संयंत्र, जिसे उत्पादन लाइन भी कहा जाता है, वहां जोड़ा जाएगा."

3100 करोड़ रुपये का निवेश

उन्होंने कहा कि यहां एसएमजी प्लांट में उत्पादित होने वाली आगामी EV SUV का निर्यात भी किया जाएगा. भारती ने कहा कि मार्च 2022 में, एसएमजी की मूल कंपनी सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन ने ईवी विनिर्माण के लिए हंसलपुर संयंत्र में 3,100 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए गुजरात सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए.

550 किमी की रेंज वाली EV SUV

उन्होंने कहा कि हमारी ईवी कॉन्सेप्ट कार को पहले ही अनविल किया जा चुका है. यह एक हाई-स्पेसिफिकेशन एसयूवी होगी जिसमें 550 किमी रेंज (एक बार चार्ज करने पर) और 60 किलोवाट-घंटे की बैटरी होगी. ये पूछे जाने पर कि गुजरात यूनिट से कितने यूनिट मैन्यूफैक्चर किए जाएंगे, उन्होंने कहा कि अभी इसे लेकर कोई फैसला नहीं किया गया है.

कंपनी ने पार किया 3 मिलियन का आंकड़ा

एक अन्य घोषणा में, कंपनी ने कहा कि एसएमजी प्लांट ने 3 मिलियन संचयी उत्पादन के मील के पत्थर को पार कर लिया है. 30 लाखवीं कार 4 दिसंबर को प्लांट से निकाली गई थी. मारुति सुजुकी की इस गुजरात सुविधा की वार्षिक उत्पादन क्षमता 7.5 लाख यूनिट है, और यहां निर्मित वाहन घरेलू और निर्यात दोनों बाजारों में बेचे जाते हैं. भारती ने कहा कि कंपनी इस सुविधा में बलेनो, स्विफ्ट, डिजायर, फ्रोंक्स और टूर एस मॉडल बनाती है.