Maruti Suzuki Dzire अब सीएनजी में भी आई, जानिए कीमत और कितना मिलेगा माइलेज
भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के 22 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हैं. कंपनी ने इसे भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया है.
मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर कार डिजायर को अब सीएनजी वेरिएंट (Maruti Suzuki Dzire S-CNG) में भी पेश कर दिया है. इस कार की शुरुआती कीमत 8.14 लाख रुपये है. कार में K-Series Dual Jet, Dual VVT 1.2L इंजन लगा है. सीएनजी पर यह इंजन 57kW@6000 rpm का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है और 31.2 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज देता है. बता दें, भारत में मारुति सुजुकी डिजायर के 22 लाख से ज्यादा कस्टमर्स हैं. कंपनी ने इसे भारत की सबसे ज्यादा फ्यूल एफिशिएंट और सबसे पावरफुल सीएनजी सेडान बताया है.
दो वेरिएंट में उपलब्ध
खबर के मुताबिक, मारुति डिजायर सीएनजी दो वेरिएंट- वीएक्सआई (VXI) और जेडएक्सआई (ZXI) वेरिएंट में उपलब्ध है. इस कार के साथ मारुति सुजुकी अब फैक्ट्री-फिटेड एस-सीएनजी तकनीक के साथ 9 कारों की बिक्री कर रही है. कंपनी ने कहा कि कम मेंटेनेंस कॉस्ट और सीएनजी में बेहतर माइलेज के चलते इस कैटेगरी में डिमांड में तेजी आई है. मारुति का कहना है कि पिछले पांच सालों में अपनी एस-सीएनजी बिक्री में हमने 19 प्रतिशत सीएजीआर (compound annual growth rate) ग्रोथ देखी है.
तेल आयात को कम करने में मिलेगी मदद
कंपनी का कहना है कि देश में एस-सीएनजी गाड़ियां तेल आयात को कम करने और देश में प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी को 6.2 प्रतिशत से बढ़ाकर 2030 तक 15 प्रतिशत करने के सरकार के दृष्टिकोण को सपोर्ट करती हैं. फिलहाल मारुति के पास देश में सीएनजी सेगमेंट की कारों के सेगमेंट में सबसे ज्यादा मार्केट हिस्सेदारी है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
स्टैंडर्ड मॉडल की कीमत
मारुति स्टैंडर्ड मॉडल (सिर्फ पेट्रोल) की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6,09,000 है जो पेट्रोल पर 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है. कार की लंबाई, चौड़ाई, और ऊंचाई क्रमश: 3995 mm, 1735 mm और 1515 mm है. 5 सीटर सेडान भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.