Maruti Suzuki को इस वजह से लेना पड़ा ये बड़ा फैसला, अपनानी पड़ी ये स्ट्रैटेजी
Maruti Suzuki : कंपनी की कारें-जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6, एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन में मामूली वृद्धि देखने को मिली, जो पिछले वर्ष अक्टूबर के 22,526 से मामूली बढ़कर 22,736 हो गया.
देश में पैसेंजर व्हीकल्स की डिमांड न होने के कारण देश की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (MARUTI SUZUKI) ने लगातार 8वें महीने उत्पादन में कटौती की है. पिछले महीने कंपनी ने कुल 1,19,337 गाड़ियां बनाए, जबकि पिछले वर्ष इसी महीने कंपनी ने 1,50,497 वाहन बनाए थे. पैसेंजर व्हीकल्स का उत्पादन पिछले वर्ष अक्टूबर 148,318 वाहनों के मुकाबले 117,383 वाहनों का रहा, जबकि वैन उत्पादन पिछले साल के अक्टूबर 13,817 वाहनों से लगभग आधा घटकर 7,661 रह गया.
कंपनी ने शुक्रवार को एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि छोटे व्हीकल सेगमेंट में उत्पादन पिछले वर्ष की समान अवधि के 34,295 से घटकर 20,985 यूनिट रह गया. इस सेगमेंट में ऑल्टो (Alto), एस-प्रेसो (S-Presso), पुराना वैगनआर (WagonR) शामिल हैं.
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में नई वैगनआर, सेलेरियो (Celerio), इग्निस (Ignis), स्विफ्ट (Swift), बलेनो (Baleno), ओईएम मॉडल, डिजायर शामिल हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, इस सेगमेंट के वाहनों का उत्पादन पिछले वर्ष अक्टूबर के 74,167 से घटकर 64,079 यूनिट रह गया.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
सिर्फ जिप्सी, विटारा ब्रेजा, एर्टिगा, एक्सएल-6, एस-क्रॉस जैसे यूटिलिटी वाहनों के उत्पादन में मामूली वृद्धि देखने को मिली, जो पिछले वर्ष अक्टूबर के 22,526 से मामूली बढ़कर 22,736 हो गया. ऑटो कंपनियों को फेस्टिवल सीजन में बिक्री को लेकर जितनी उम्मीद थी, उतनी बिक्री नहीं हुई.