Maruti Suzuki mid-size SUV Grand Vitara: मारुति सुजुकी ने अपनी अपकमिंग मिड-साइज SUV ग्रैंड विटारा (Grand Vitara) के लिए बुकिंग्‍स शुरू दी है. कस्‍टमर महज 11,000 रुपये में ग्रैंड विटारा की प्री-बुकिंग करा सकते हैं. मारुति की यह नई एसयूवी आगामी 20 जुलाई को अनवील होगी. भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्‍टॉस (Kia Seltos) और टाटा हैरियर (Tata Harrier) जैसी कारों से है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया के सीनियर एग्‍जीक्‍यूटिव डायरेक्‍ट (सेल्‍स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्‍तव ने बताया कि ग्रैंड विटारा की लॉन्चिंग के साथ हम इस सेगमेंट में अपनी मौजूदगी मजबूत करेंगे. यह मॉडल भारतीय कंडीशन को देखकर डेवलप किया गया है. यह पेट्रोल पावरट्रेन के साथ एक हल्के और मजबूत हाइब्रिड सिस्टम से लैस कई ट्रिम्स के साथ आएगी.   

इस मॉडल का प्रोडक्‍शन टोयोटा किर्लोस्‍कर मोटर के कर्नाटक प्‍लांट में टोयोटा और सुजुकी के बीच एक ग्‍लोबल समझौते के अंतर्गत किया जा रहा है. श्रीवास्‍तव का दावा है कि ग्रैंड विटारा एक मजबूत हाइब्रिड टेक्‍नोलॉजी से लैस होगी, जो अपने क्‍लास में सबसे ज्‍यादा फ्यूल एफिंशएंट होगी. हालांकि, उन्‍होंने इसकी कोई डीटेल नहीं दी है. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

फेस्टिव सीजन से पहले होगी लॉन्‍च

श्रीवास्‍तव का कहना है कि मिड-साइड एसयूवी सेगमेंट में कॉम्पिटिशन कम है और इसलिए यहां ग्रोथ अपॉर्च्‍युनिटी ज्‍यादा है. इस सेगमेंट में हमारा मार्केट शेयर कम है. इसलिए नए मॉडल से कंपनी को इसमें बदलाव लाने में मदद मिलेगी. उन्‍होंने बताया कि 20 जुलाई को ग्रैंड विटारा का ग्‍लोबल अनवील होगा. अगस्‍त से इसका प्रोडक्‍शन शुरू हो सकता है. वहीं, कंपनी आगामी फेस्टिव सीजन से पहले इसे लॉन्‍च कर सकती है.