Maruti Celerio CNG: मारुति की नई सस्ती CNG कार भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
Maruti Suzuki Celerio CNG launched: पिछले पांच सालों में मारुति (Maruti) की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है.
Maruti Suzuki Celerio CNG launched: मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने सोमवार को भारत में सेलेरियो का सीएनजी कार लॉन्च कर दिया है. पेट्रोल मॉडल के जैसी डिजाइन और फीचर्स वाले इस कार का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे थे. इस कार के लॉन्च होने से लोगों को पेट्रोल-डीजल की बढ़ती दामों से भी राहत मिलने की उम्मीद है. इस कार की मदद से वह पेट्रोल के मुकाबले काफी सस्ते में आसानी से सफर कर सकते हैं.
पिछले पांच सालों में मारुति (Maruti) की बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है. कंपनी के मुताबिक व्हीकल की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. मारुति सेलेरियो अब उन खरीदारों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेगी जहां सीएनजी आसानी से उपलब्ध है. इस कार की साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 3,695 mm, चौड़ाई 1,655 mm, ऊंचाई 1,555 mm और व्हीलबेस 2,435 mm है. यह देखने में काफी आकर्षक दिखाई पड़ रहा है.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
53 रुपये में 36 किलोमीटर की माइलेज देगी ये कार
Maruti Suzuki Celerio S-CNG की दिल्ली की कीमत 6.58 लाख रुपये एक्स शो रूम है. मारुति सुजुकी सेलेरियो एस सीएनजी की माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि यह कार 36.60 किलोमीटर प्रति किलोग्राम की माइलेज दे सकती है, बताते चलें दिल्ली में सीएनजी की कीमत 53 रुपये है. कंपनी ने कार में सिर्फ एक ही बदलाव किया है और वह है कि इसमें एक सीएनजी टैंक लगाया गया है.
कंपनी की बिक्री में 22 प्रतिशत की वृद्धि
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक मारुति सुजुकी में मार्केटिंग और बिक्री के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे पास सड़क पर आठ ग्रीन मॉडल का सबसे बड़ा पोर्टफोलियो है और हम ने लगभग 9,50,000 एस-सीएनजी वाहन बेचे हैं. नई सेलेरियो एस-सीएनजी को उतारने के साथ हम देश में हरित वाहनों को व्यापक रूप से अपनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ गए हैं. मारुति का ब्रांड वेल्यू भारतीय बजारों में शानदार रहा है.