Maruti Suzuki ने तीसरी तिमाही में 4,37,361 कारें बेचीं, नेट प्रॉफिट हुआ ₹1564.8 करोड़
Maruti Suzuki Q3 Results: घरेलू बाजार में कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 413,698 यूनिट कारें बेचीं हैं. इस दौरान कंपनी ने कुल 23,663 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की है. कंपनी की इस तिमाही में नेट बिक्री 19649.1 करोड़ रुपये की रही.
Maruti Suzuki Q3 Results: सबसे बड़ी घरेलू कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दी है. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (Q3) के रिजल्ट्स बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (Board of directors) की मीटिंग के बाद मंगलवार को जारी कर दिए गए हैं. ताजा आंकड़ों में तिमाही आधार पर मारुति सुजुकी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही (October-December quarter) में कुल 437,361 यूनिट कारें बेचीं हैं. बिक्री का यह आंकड़ा इसके पिछली तिमाही यानी जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 2 प्रतिशत ज्यादा है. यानी कंपनी ने तीसरी तिमाही में दो प्रतिशत कारें ज्यादा बेचीं.
घरेलू बाजार में कंपनी ने तीसरी तिमाही में कुल 413,698 यूनिट कारें बेचीं हैं. इस दौरान कंपनी ने कुल 23,663 यूनिट कारें एक्सपोर्ट की है. कंपनी की इस तिमाही में नेट बिक्री 19649.1 करोड़ रुपये की रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 3.8 प्रतिशत ज्यादा रही. इसी तरह कंपनी का नेट प्रॉफिट इस दौरान बढ़कर 1564.8 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 5.1 प्रतिशत ज्यादा है.
अप्रैल से दिसंबर के बीच का कारोबार
मारुति सुजुकी ने बीते अप्रैल से दिसंबर महीने तक कुल 1,178,272 यनिट कारों (सभी सेगमेंट) की बिक्री की. हालाकि यह बिक्री पिछले वित्तीय वर्ष की समान अवधि के मुकाबले 16.1 प्रतिशत कम ही रही. घरेलू बाजार में कंपनी की कार बिक्री 16.9 प्रतिशत कम होकर 1,100,698 यूनिट रह गई. कंपनी ने इस दौरान सिर्फ 77,574 यूनिट कारों का एक्सपोर्ट किया. इस दौरान कंपनी के नेट बिक्री की वैल्यू 54504.7 करोड़ रुपये के बराबर रही. यह आकंड़ा भी पिछले वित्तीय वर्ष में समान अवधि के मुकाबले 12.5 प्रतिशत कम रहा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
कंपनी का नेट प्रॉफिट भी घटा
बीते अप्रैल से दिसंबर के दौरान मारुति सुजुकी का नेट प्रॉफिट 4358.9 करोड़ रुपये रह गया, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 23.6 प्रतिशत कम दर्ज किया गया. तब बिक्री भी कम हुई थी और सेल्स प्रोमोशन के खर्च भी अधिक थे.