कार खरीदने के लिए अब लोन आसानी से मिलेगा और आप अपनी पसंदीदा कार आसानी से खरीद सकेंगे. जी हां, यह पहल की है देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने. कंपनी ने डीलरों तथा उपभोक्ताओं को कर्ज उपलब्ध कराने के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा से हाथ मिलाया है. कंपनी ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ एक करार किया है जिसके तहत बैंक उसका तरजीही वित्तपोषक बन जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि इस भगीदारी से डीलरों के साथ ही उपभोक्ताओं को अधिक अनुकूल वित्तीय विकल्प मुहैया कराने की सहूलियत मिलेगी. बयान के अनुसार, डीलरों को बैंक ऑफ बड़ौदा के श्रृंखला वित्तपोषण के मौजूदा कार्यक्रम के तहत कर्ज दिया जाएगा.

कंपनी के कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘हमें इस बात का भरोसा है कि देश के सबसे बड़े सरकारी बैंकों में से एक के साथ इस भागीदारी से हमारे उपभोक्ताओं और डीलरों को आधुनिक बैंकिंग एवं वित्तीय समाधान उपलब्ध होगा.’’ 

उन्होंने यह भी कहा, "मारुति सुजुकी हमेशा सर्वश्रेष्ठ ग्राहक अनुभव देने का प्रयास करती रही हैं और यह नया सहयोग हमें सुनिश्चित करने में मदद करेगा. मुझे विश्वास है कि हमारे सभी ग्राहक और डीलर भागीदार इस नए गठजोड़ का लाभ उठाएंगे"

बैंक ऑफ बड़ौदा के एमडी और सीईओ पीएस जयकुमार ने कहा, हम भारत के सबसे बड़े यात्री वाहन निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के साथ जुड़कर खुश हैं. ऑटो लोन/वाणिज्यिक वित्त खंड में उपलब्ध विशाल संभावनाओं को देखते हुए, हम आशा करते हैं कि यह समझौता इन क्षेत्रों में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगा और भारत में मारुति सुजुकी के लिए बाजार में पैठ बढ़ाएगा.

(इनपुट एजेंसी से)