Maruti Suzuki car discounts February 2020: अगर आप कार खरीदने वाले हैं तो आपके लिए अभी सही समय है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने फरवरी में अपनी बीएस 4 (BS IV) मानक वाली कारों पर डिस्काउंट को और बढ़ा दिया है. कंपनी हालांकि बीएस 6 मानक वाली कारों पर भी डिस्काउंट दे रही है. आप इस महीने बेहद आकर्षक दाम और दूसरे ऑफर के साथ ऑल्टो (Alto), वैगनआर (WagonR), स्विफ्ट (Swift), डिजायर (Dzire) और एर्टिगा (Ertiga) कारें खरीद सकते हैं. रशलेन की खबर के मुताबिक, ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और सर्विस से जुड़े ऑफर भी मिल रहे हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी ने बीएस 6 (BS VI) मानक वाली गाड़ियों के लिए डेडलाइन को देखते हुए डिस्काउंट में बढ़ोतरी की है. दरअसल, देश में 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ बीएस 6 मानक वाली गाड़ियां ही बिकेंगी. इन दिनों सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने पोर्टफोलियो को बीएस 6 में अपडेट करने में जुटी हैं. हालांकि कस्टमर्स को बीएस 6 मानक वाली गाड़ियों के लिए थोड़ी अधिक कीमत चुकानी पड़ रही है.

कारों पर मिल रहे ये ऑफर  

अगर ऑल्टो 800 बीएस 6 कार खरीदते हैं तो आपको 25000 रुपये कैश, 15 हजार रुपये एक्सचेंज और 3000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिलता है. खबरों के मुताबिक, ऑल्टो के10 बीएस 4 अधिकांश डिलरशिप में आउट ऑफ स्टॉक है. सेलेरियो बीएस 6 पर 25000 रुपये कैश, 15 हजार रुपये एक्सचेंज और 2000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. इसी तरह, ईको पेट्रोल बीएस 6 पर 15000 रुपये कैश, 20 हजार रुपये एक्सचेंज और 2000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है.

वैगनआर बीएस 6 पर 10000 रुपये कैश, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 2500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. पिछले साल लॉन्च हुई एस-प्रेसो पर बीएस 6 पर 10000 रुपये कैश, 15 हजार रुपये एक्सचेंज और 2500 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. स्विफ्ट बीएस 6 पेट्रोल पर 25000 रुपये कैश, 20 हजार रुपये एक्सचेंज और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. 

इसी तरह, डिजायर बीएस 6 पेट्रोल पर भी 25000 रुपये कैश, 20 हजार रुपये एक्सचेंज और 5000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट है. अगर आप स्विफ्ट बीएस4 डीजल और डिजायर बीएस 4 डीजल खरीदना चाहते हैं तो तो डीलरशिप में उपलब्धता के आधार पर डिस्काउंट मिलेगा. वैसे इन कारों पर 70 हजार रुपये तक का फायदा ले सकते हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

ब्रेजा और एर्टिगा पर ऑफर

मारुति सुजुकी की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा पर बीएस 4 डीजल कार पर 35000 रुपये कैश, 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 10000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 5 साल का वारंटी ऑफर है. इसके अलावा अगर आप एर्टिगा बीएस 4 डीजल खरीदना चाहते हैं तो आपको 20 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस मिलेगा. ध्यान रहे एर्टिगा बीएस 6 पेट्रोल पर कोई डिस्काउंट नहीं है.