Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक कार Baleno ने पेश किए जाने के 38 महीनों के भीतर पांच लाख के बिक्री आंकड़े को पार कर लिया है. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने कहा कि बलेनो को अक्टूबर 2015 में पेश किया गया था. चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि के दौरान बिक्री में 20.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मारुति सुजुकी इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (मार्केटिंग एवं बिक्री) आर एस कलसी ने कहा कि हमारे इंजीनियरों ने आश्वस्त किया है कि बलेनो बेहतरीन सफर, हैंडलिंग, बेहतरीन प्रदर्शन और सुरक्षा प्रदान करती है. 2016 से बलेनो भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है.

बलेनो को विशेष तौर पर भारत में बनाया जाता है और यह पहली कार है जिसे मारुति भारत से जापान में निर्यात करती है. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार के अलावा इस कार को ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, लैटिन अमेरिका और मध्य एशिया जैसे वैश्विक बाजारों से भी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है.