देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti) ने सोमवार को कहा कि उसने बीएस (BS) 6 अनुपालन पेट्रोल इंजन से लैस बलेनो (Baleno) पेश की. इसकी शोरूम में कीमत 5.58 लाख रुपये से 8.9 लाख रुपये है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा मारुति ने स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस बलेनो के दो और संस्करण भी पेश किए हैं. 1.2 लीटर डुअलजेट, डुअल वीवीटी पेट्रोल इंजन की कीमत 7.25 लाख रुपये जबकि जीटा संस्करण की कीमत 7.86 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक, स्मार्ट हाइब्रिड प्रौद्योगिकी से लैस बलेनो 23.87 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी. 

मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) आरएस कलसी ने बयान में कहा, "मारुति सुजुकी अपने उत्पादों में नई, बेहतर और पर्यावरण अनुकूल तकनीक लाने का प्रयास करती है. बलेनो स्मार्ट हाइब्रिड के साथ बीएस 6 प्रौद्योगिकी इसी का प्रमाण है. हमें भरोसा है कि बलेनो ग्राहकों की आकांक्षाओं के अनुरूप एक पूरा पैकेज होगी."

जी बिजनेस टीवी Live देखें :

कंपनी ने कहा कि बलेनो देश की पहली प्रीमियम हैचबैक कार है, जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड तकनीकी दी गई है. मारुति 2015 में बलेनो की शुरुआत के साथ अब तक 5.5 लाख से ज्यादा इकाइयों की बिक्री कर चुकी है.