मारुति ने ऑल्टो के-10 में नये सुरक्षा फीचर जोड़े, मॉडल की कीमत बढ़ी
देश की सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के-10 में कई नये सुरक्षा फीचर जोड़े हैं.
देश की सबसे बड़े कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी हैचबैक कार ऑल्टो के-10 में कई नये सुरक्षा फीचर जोड़े हैं. इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मॉडल की कीमत 23,000 रुपये तक बढ़ गयी है. मॉडल में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयर बैग, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीड एलर्ट सिस्टम, चालक और सह-चालक को सीट बेल्ट की याद दिलाने वाले रिमाइंडर को शामिल किया गया है.
एमएसआई ने शेयर बाजारों को दी गयी जानकारी में कहा है, 'इससे ऑल्टो के-10 मॉडल के सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा होगा.' उद्योग से जुड़े सूत्रों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में विभिन्न वेरिएंट की कीमत में 15,000-23,000 रुपये तक की बढ़ोत्तरी हुई है. इसके साथ ही विभिन्न नये फीचर के साथ दिल्ली, एनसीआर में कार की कीमत 3.65 लाख से लेकर 4.44 लाख रुपये और देश के अन्य भागों में यह 3.75 लाख से लेकर 4.54 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत हो गई. नई कीमतें बृहस्पतिवार से प्रभावी हो गईं हैं.
मारुति सुजुकी इंडिया की एंट्री लेवल की छोटी कार आल्टो ने इस साल फरवरी में सर्वाधिक बिकने वाली यात्री कार (पीवी) रही है. कंपनी ने फरवरी में शीर्ष छह पायदान हथियाया. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के हालिया आंकड़े के अनुसार इस साल फरवरी में 24,751 ऑल्टो की बिक्री हुई. पिछले साल फरवरी में ऑल्टो की 19,941 इकाइयां बिकी थी और यह मॉडल दूसरे स्थान पर रहा था.