Maruti Automated Driving Test Track: देश की दिग्गज ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी मारुति सुजुकी उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बड़ा काम किया है. कंपनी ने जानकारी दी कि उसने अयोध्या में ड्राइवर ट्रेनिंग एंड टेस्टिंग इंस्टीट्यूट (डीटीटीआई) में अपना पहला ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक (एडीटीटी) शुरू कर दिया है. कंपनी ने कहा कि मार्च 2024 के अंत तक यूपी में इस तरह के चार और ट्रैक चालू हो जाएंगे. मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के कॉर्पोरेट मामलों के कार्यकारी अधिकारी राहुल भारती ने एक बयान में कहा कि अयोध्या में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को भी दुरूस्त करने की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक यह सुनिश्चित करेंगे कि शहर में केवल कुशल ड्राइवर ही उपलब्ध हों. 

इन शहरों में भी तैयार किए टेस्ट ट्रैक

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने आगे कहा कि सड़क सुरक्षा के प्रति अपने संकल्प को आगे बढ़ाते हुए, हमने गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी में भी ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक स्थापित किए हैं. ये जल्द ही चालू हो जाएंगे. कंपनी ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दृष्टिकोण से प्रेरित अयोध्या ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक दिसंबर 2023 में समझौता ज्ञापन (एमओए) पर हस्ताक्षर के बाद 45 दिनों के रिकॉर्ड समय में पूरा हुआ. 

यूपी सरकार के साथ किया था करार

पिछले साल 2 दिसंबर को, मारुति सुजुकी ने अयोध्या, गोरखपुर, मथुरा, प्रयागराज और वाराणसी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक के लिए परिवहन विभाग, यूपी सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे. 

LMV, HMV जैसे व्हीकल्स का होगा परीक्षण

कंपनी के अनुसार, नई सुविधा हल्के मोटर वाहन (एलएमवी) और भारी मोटर वाहन (एचएमवी) दोनों आवेदकों का एक ही ट्रैक पर परीक्षण करने में सक्षम है. इसके अलावा, दोपहिया वाहन आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक अलग सर्पेन्टाइन ट्रैक उपलब्ध है.