Maruti Vs Hyundai Vs Tata: ऑटो सेल्स के मामले में आपकी कंपनी किस नंबर पर? आ गया अक्टूबर का डाटा
Maruti Vs Hyundai Vs Tata: मारुति ने अपनी कुल सेल्स में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ. इसके अलावा Hyundai Motors ने अपनी कुल बिक्री में 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया और टाटा मोटर्स ने अपनी कुल बिक्री में 5.89 फीसदी की तेजी दर्ज की.
Maruti Vs Hyundai Vs Tata: नवंबर का महीना शुरू हो गया है और अब ऑटो सेक्टर की कंपनियां अक्टूबर महीने के लिए ऑटो बिक्री के आंकड़ें जारी कर रही हैं. इसी सिलसिले में सेल्स के मामले में टॉप 3 कंपनियों Maruti, Hyundai और Tata Motors ने अक्टूबर महीने के ऑटो सेल्स के आंकड़ें जारी कर दिए हैं. हालांकि तीनों कंपनियों ने इस महीने भी सेल्स में ग्रोथ दर्ज की है. मारुति ने अपनी कुल सेल्स में 20 फीसदी का इजाफा दर्ज हुआ. इसके अलावा Hyundai Motors ने अपनी कुल बिक्री में 18 फीसदी का उछाल दर्ज किया और टाटा मोटर्स ने अपनी कुल बिक्री में 5.89 फीसदी की तेजी दर्ज की. यहां जानें मारुति, ह्युंदै और टाटा मोटर्स की अक्टूबर सेल्स कैसी रही?
Maruti October Sales 2023
हर महीने की तरह इस महीने भी कंपनी ने सबसे ज्यादा सेल्स का आंकड़ा छुआ है. मारुति ने इस साल अक्टूबर में कुल 199,217 यूनिट्स को बेचा, जो सबसे ज्यादा मंथली सेल्स वॉल्यूम है. घरेलू बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 171,941 यूनिट्स को बेचा. इसके अलावा कंपनी का एक्सपोर्ट का आंकड़ा 21,951 यूनिट्स रहा.
किस कैटेगरी में कितनी हुई बिक्री
- Alto, S-Presso - 14,568 यूनिट्स
- Baleno, Celerio, Dzire, Ignis, Swift, Tour S, WagonR - 80,662 यूनिट्स
- Ciaz - 695 यूनिट्स
- Brezza, Ertiga, Fronx, Grand Vitara,Invicto, Jimny, S-Cross, XL6 - 59,147 यूनिट्स
- Eeco - 12,975 यूनिट्स
Hyundai October Sales 2023
साउथ कोरिया की कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी ह्युंदै ने भी इस बार बिक्री में जबरदस्त ग्रोथ दर्ज की है. कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 68,728 यूनिट्स को बेचा. ये कुल बिक्री का आंकड़ा है. कंपनी की कुल बिक्री में 18 फीसदी की तेजी दर्ज हुई. जबकि अक्टूबर 2022 में कंपनी ने 58,006 यूनिट्स को बेचा था. कंपनी ने घरेलू बिक्री में 15 फीसदी की तेजी दर्ज की और 55,128 यूनिट्स को बेचा.
इसके अलावा कंपनी ने इस साल अक्टूबर में 13,600 यूनिट्स का एक्सपोर्ट किया और 36 फीसदी की वृद्धि दर्ज की. कंपनी के सीओओ तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हाल ही में 6 एयरबैग्स को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर पेश किया था, जिसका रिस्पॉन्स काफी अच्छा मिला है.
Tata Motors October 2023
आखिर में देश की दिग्गज ऑटो मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी टाटा मोटर्स की कुल बिक्री में भी 5.89 फीसदी की तेजी दर्ज हुई है. कंपनी ने अक्टूबर 2023 में 82,954 यूनिट्स को बेचा, जबकि बीते साल समान महीने में 78,335 यूनिट्स को बेचा था.
घरेलू बिक्री के आंकड़ें देखें तो इस साल अक्टूबर में कंपनी ने 80,825 यूनिट्स बेची, जो अक्टूबर 2022 में 76,537 यूनिट्स थीं. घरेलू बिक्री में कंपनी ने 6 फीसदी की तेजी दर्ज की. पैसेंजर व्हीकल्स (इलेक्ट्रिक व्हीकल शामिल) की बिक्री 48,337 यूनिट्स रही और यहां 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली.