Maruti Cars Discounts 2023: मई के महीने में अगर कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो देश की दिग्गज ऑटो मेकर कंपनी मारुति सुजुकी आपके लिए एक बढ़िया खबर लेकर आई है. मारुति सुजुकी अपनी कई कार पर भारी डिस्काउंट दे रही है. कार खरीदने के लिए अभी ये सही समय हो सकता है क्योंकि मारुति की कई कार पर कंपनी ₹61000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. इसमें Maruti WagonR, Alto K10, Swift, Dzire, Celerio, S-Presso और Eeco शामिल है. कंपनी एरेना लाइन अप पर मौजूद कार में भारी डिस्काउंट दे रही है. इसमें कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और कॉरपोरेट बेनेफिट्स जैसे डिस्काउंट ग्राहकों को दे रही है. 

Maruti Alto K10

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी अपनी पॉपुलर ऑल्टो के10 के अलग-अलग वेरिएंट्स पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट्स जैसे कि STD, LXi, VXi और VXI+ पर 35000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 7000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा CNG वेरिएंट पर कंपनी 48000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है. 

ये भी पढ़ें: MG Comet EV के तीनों वेरिएंट्स की कीमत का खुलासा, शुरुआती प्राइस- ₹7.98 लाख; जानें दमदार फीचर्स

Maruti WagonR

कंपनी इस कार के पेट्रोल वेरिएंट पर 35000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट, 20000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है. इसके अलावा कार के मैनुअल वेरिएंट पर 56000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. हालांकि ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया है. इसके अलावा सीएनजी वेरिएंट पर 53100 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसमें 31000 रुपए का कैश डिस्काउंट भी शामिल है. 

Maruti S-Presso

इस कार के मैनुअल वेरिएंट पर 56000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जिसमें 35000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15000 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है. पेट्रोल ऑटोमेटिक वेरिएंट पर 21000 रुपए और सीएनजी वेरिएंट 53000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

ये भी पढ़ें: Hyundai Exter का लुक और डिजाइन हुआ लीक, टेस्टिंग के समय फोटो हुई वायरल, देखें तस्वीरें

Maruti Celerio

कार के मैनुअल वेरिएंट्स पर 51000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट्स पर 10000 रुपए का कैश डिस्काउंट, 6000 रुपए का कॉरपोरेट डिस्काउंट और 15000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिलता है. 

Maruti Swift

कंपनी इस कार के पेट्रोल, डीजल और सीएनजी वेरिएंट्स 52000 रुपए तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट्स पर 47000 रुपए तक का डिस्काउंट, इसके अलावा ऑटोमैटिक पेट्रोल वेरिएंट्स पर 52000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें