Mahindra Thar: महिंद्रा की दमदार और पॉपुलर थार की दीवानगी लोगों के सर ऐसे चढ़ी कि कंपनी ने इसकी 1 लाख यूनिट्स बना डाली है. कंपनी की ओर से जारी की गई फोटो के मुताबिक, महिंद्रा थार (Mahindra Thar) की 1 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन हो चुका है. यानी कि देश के 1 लाख लोगों के पास महिंद्रा थार अपनी पहुंच बना पाई है. कंपनी ने ये गाड़ी 2020 में लॉन्च की थी और मात्र 2.5 साल में ही गाड़ी ने 1 लाख का आंकड़ा छू लिया है. बता दें कि ये SUV अपने डिजाइन और परफॉर्मेंस के लिए कई अवॉर्ड्स भी जीत चुकी है. वैसे तो थार अपने लुक के लिए सबसे ज्यादा जानी जाती है लेकिन ये एक शानदार ऑफरोडिंग कार भी है, जो इस SUV को और भी ज्यादा दमदार बनाती है. आइए जानते हैं कि महिंद्रा थार में क्या-क्या खास फीचर्स मिलते हैं. 

Mahindra Thar: पावरफुल इंजन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mahindra Thar में दो इंजन विकल्प मिलते हैं. पहला पेट्रोल इंजन- इस वेरिएंट में 2.0 litre mStallion TGDi पेट्रोल इंजन है. इसका इंजन 112kw या 152hp का पावर देता है और 300nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 57 लीटर है. इंजन में 6-स्पीड मैनुअल/6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है. आपको इसमें ऑटोमेटिक हब लॉक मिलता है. 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स विकल्प रहेंगे. इसके अलावा 4 व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Upcoming Car in April: अगले महीने बाजार में धाक जमाएंगी ये 4 नई कार, मिडिल क्लास से लेकर लग्जरी तक, देखें लिस्ट

इसके अलावा LX वेरिमेंट में 8 ऑप्शन्स हैं, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11 लाख रुपए है और 16.50 लाख रुपए तक जाती है. इसमें कस्टमर को LX Diesel MT RWD, LX Petrol AT RWD, LX Petrol MT 4WD, LX Diesel MT 4WD With MLD, LX Diesel MT 4WD Withoud MLD, LX Petrol AT 4WD, LX Diesel AT 4WD with MLD, LX Diesel 4WD without MLD शामिल है.