आप कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह गाड़ी खरीदने का सबसे अच्छा  मौका है. कार निर्माता कंपनियां अपना बीएस-4 का स्टॉक खत्म कर रही है. 1 अप्रैल से केवल बीएस-6 गाड़ियों का ही रजिस्ट्रेशन होगा. इसलिए कार निर्माता कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर दे रही हैं. महिंद्रा मोटर्स (Mahindra Group) ने तो अपनी गाड़ियों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महिंद्रा की स्कॉर्पियो और XUV500 एसयूवी की मार्केट में जबरदस्त पकड़ है. महिंद्रा की अन्य गाड़ियों ने भी धूम मचा रखी है. एक्सयूवी सीरीज की तमाम गाड़ियां लोगों की टॉप पसंद बनी हुई हैं. 

महिंद्रा ने भी गाड़ियों की बढ़ती डिमांड को देखते हुए अपने ग्राहकों को एक शानदार ऑफर देने का ऐलान किया है. इस ऑफर में कंपनी गाड़ियों की खरीद पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

महिंद्रा स्कॉर्पियो पर 94,000 रुपये की बचत

महिंद्रा मोटर्स द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, महिंद्रा की स्कॉर्पियो पर 94000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. हालांकि यह डिस्काउंट महिंद्रा के डीलरों द्वारा दिया जा रहा है, इसलिए अलग-अलग शहरों में डिस्काउंट की दरें भी अलग-अलग हो सकती हैं. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

XUV500 पर 1.20 लाख की छूट

महिंद्रा अपनी पॉपलुर एसयूवी XUV500 पर 1.20 लाख रुपये तक की छूट दे रहा है. इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है. XUV500 के अलावा XUV300 पर 79,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.