महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने स्कॉर्पियो (Scorpio) और XUV500 डीजल का BSVI वर्जन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही इन दोनों मॉडलों की कीमतें भी बढ़ा दी गई हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेबसाइट के मुताबिक Mahindra Scorpio BSVI की एक्स शोरूम कीमत 12.40 से शुरू होकर 16 लाख रुपये तक है. यह BSIV वैरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली में कीमत से 60000 रुपये तक ज्यादा है. महिंद्रा के ज्‍यादातर वाहन डीजन इंजन वाले हैं. इसलिए वह अपने लोकप्रिय मॉडल-Thar, Scorpio और XUV 500 को नए अवतार में लॉन्‍च कर रही है.

पहले खबर आई थी कि कीमत मौजूदा मॉडलों से कुछ ज्‍यादा होगी. कंपनी ने हाल में स्‍कॉर्पियो का S9 वैरिएंट उतारा था. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए एक्‍सशोरूम दिल्‍ली है. इसमें टचस्‍क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्‍टम से लेकर कई आकर्षक फीचर दिए गए हैं.

2.2 लीटर Diesel इंजन से लैस Mahindra Scorpio BSVI वैरिएंट में उपलब्‍ध है, जो 140hp पावर और 320Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने 2.5 लिटर और 2.2 लिटर डीजल इंजन ​बंद कर दिया है. BSVI मॉडल के साथ केवल 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ AWD सिस्टम भी BSVI वर्जन में नहीं मिलेगा.

Zee Business Live TV

स्कॉर्पियो के वैरिएंट S5 ट्रिम से शुरू होंगे. इसमें टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के लिए Apple CarPlay या Android Auto सपोर्ट नहीं है. सेफ्टी फीचर्स में Dual एयरबैक्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, ABS, पैनिक ब्रेकिंग इंडीकेशन, इंजन इमोबिलाइजर और स्पीड सेंसिंग डोर लॉक शामिल हैं. BSVI स्कॉर्पियो 7, 8 और 9 सीटर में आएगी.