ऑटो मोबाइल सेक्टर की दो दिग्गज कंपनियों ने आपस में करार किया है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) और फोर्ड मोटर कंपनी (Ford Motor Company) आपस में मिलकर अब भारत में कारोबार करेंगी. ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M) ने फोर्ड मोटर (Ford Motor) के साथ ज्वाइंट वेंचर (joint venture) कर नई कंपनी का ऐलान किया है. इस ज्वाइंट वेंचर (joint venture) में महिंद्रा और फोर्ड, दोनों की गाड़िया की बिक्री होगी. इस करार में महिंद्रा की हिस्सेदारी 51 फीसदी होगी और फोर्ड का हिस्सा 49 फीसदी का होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फोर्ड मोटर (Ford Motor) भारत के अपने ऑपरेशन ज्वाइंट वेंचर कंपनी में ट्रांसफर करेगा. ज्वाइंट वेंचर के तहत फोर्ड ब्रांड के तहत तीन नए यूटीलिटी व्हीकल लॉन्च किए जाएंगे. इसकी शुरुआत मिड-साइज स्‍पोर्ट यूटीलिटी व्हीकल से होगी. इसे महिंद्रा प्रोडक्‍ट प्‍लेटफॉर्म और पावरट्रेन के प्रयासों से तैयार किया जाएगा.

ज्वाइंट वेंचर के तहत, महिंद्रा एंड महिंद्रा, फोर्ड मोटर कंपनी की पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली इकाई आरडॉर ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड में 51 प्रतिशत हिस्‍सेदारी का अधिग्रहण 657 करोड़ रुपये में करेगी.

इस ज्वाइंट वेंचर 2020 के मध्‍य तक पूरा होने की उम्‍मीद है. ज्वाइंट वेंचर से दोनों कंपनियों की ब्रैंडिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा, रिटेल स्टोर्स और सेल्स मार्केटिंग पूरी तरह से अलग होगी.

- महिंद्रा की हिस्सेदारी 51%, फोर्ड मोटर 49%

- नए ज्वाइंट वेंचर का स्वामित्व महिंद्रा के पास होगा.

- फोर्ड मोटर भारत ऑपरेशन ज्वाइंट वेंचर कंपनी में ट्रांसफर करेगा.

- JV में फोर्ड ब्रांड के तहत तीन नए यूटीलिटी व्हीकल पेश करेगी.

- 2020 के मध्‍य तक ऑपरेशन शुरू होने की उम्मीद.

- दोनों कंपनियों की ब्रैंडिंग अलग अलग रहेगी.

- सेल्स, मार्केटिंग और स्टोर्स भी अलग अलग होंगे.