शोरूम पर धूल खा रही हैं 7 लाख से ज्यादा कार! लगातार बढ़ रही इन्वेंट्री, कंपनियों ने ऑफर किए भारी डिस्काउंट
फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल डीलर्स के पास इन्वेंट्री पहले के मुकाबले ज्यादा है. FADA ने एक रिपोर्ट में बताया है कि फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही डीलर्स के पास 73000 करोड़ रुपए की पैसेंजर व्हीकल इन्वेंट्री है.
देश में एक तरह से देखा जाए तो फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है. इतना ही नहीं, कंपनियों की ओर से लगातार नए-नए लॉन्चेज हो रहे हैं. हाल ही में Tata Curvv.ev, Citroen Basalt और Mahindra Thar Roxx ने एंट्री ली थी. इन कंपनियों ने फेस्टिव सीजन का फायदा उठाने के चलते ही रक्षाबंधन से पहले नए मॉडल पेश किए. लेकिन फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की एक रिपोर्ट सामने आई है. रिपोर्ट में पता चला है कि इस साल डीलर्स के पास इन्वेंट्री पहले के मुकाबले ज्यादा है. FADA ने एक रिपोर्ट में बताया है कि फेस्टिव सीजन शुरू होने से पहले ही डीलर्स के पास 73000 करोड़ रुपए की पैसेंजर व्हीकल इन्वेंट्री है.
सामान्य के मुकाबले दोगुनी है इन्वेंट्री
रिपोर्ट में बताया गया है कि डीलर्स के पास पैसेंजर व्हीकल कैटेगरी में 7 लाख से ज्यादा यूनिट्स हैं, जो इन्वेंट्री के तौर पर खड़ी हैं. इनकी वैल्यू 73000 करोड़ रुपए है. ये सामान्य लेवल से दोगुनी इन्वेंट्री है और इस वक्त ऑल टाइम हाई पर है. जुलाई में पैसेंजर व्हीकल्स सेगमेंट 67-72 दिनों की ऑल टाइम हाई इन्वेंटरी पर है. जबकि जून में 62-67 दिनों की इन्वेंटरी थी.
लगातार लॉन्च के बाद भी PV की मांग में कमी
ऐसा बताया जा रहा है कि पैसेंजर व्हीकल्स की मांग में कमी के चलते इन्वेंट्री लेवल में इजाफा हुआ है. हाई इन्वेंटरी के वजह से डीलर पर ब्याज का बड़ा दबाव है. हालांकि कंपनियों की ओर से लगातार नए-नए प्रोडक्ट को लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन इसके बाद भी इन्वेंट्री में कमी नहीं दिखी है. इसके लिए कुछ कंपनियों ने प्रोडक्शन भी घटा दिया है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि इन्वेंट्री को कम करने के लिए त्योहारी सीजन से पहले कंपनियों ने प्रोडक्शन में कटौती शुरू कर दी है. Maruti Suzuki ने प्रोडक्शन को घटा दिया है. जुलाई में डीलर्स को सप्लाई 10% से घटाई है. बिक्री बढ़ने के लिए ऑटो कंपनियों ने FY25 की शुरुवात से डिस्काउंट देने से शुरू किये थे. कंपनी और डीलर्स औसतन एक्स-शोरूम प्राइस से 2.5-3% का डिस्काउंट दे रहे.
कंपनियों ने जारी किए डिस्काउंट
इन्वेंट्री को कम करने और कार का स्टॉक बाहर निकालने के लिए कई ऑटो कंपनियों ने अपने मॉडल्स पर छूट का ऐलान किया. इसमें टाटा मोटर्स और महिंद्रा एंड महिंद्रा शामिल हैं. Tata Motors ने Harrier और Safari की कीमत 1.40 लाख रुपए से घटाई है और M&M ने XUV700 की कीमत 2 लाख रुपए से घटाई है.
03:50 PM IST