Mahindra Electric SUVs: देश दी सबसे बड़ी SUV मेन्युफेक्चर्र कंपनी महिंद्रा (Mahindra) अपने फैंस के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नई-नई कारों की पेशकश कर रही है. महिंद्रा ने आज अपनी 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUVs) का खुलासा कर दिया है. कंपनी ने अपकमिंग इलेक्ट्रिक कारों के दो नए प्लेटफॉर्म BE और XUV पेश किए हैं. इन सभी का अनावरण ब्रिटेन के ऑक्सफोर्डशायर में होने वाले कार्यक्रम में हुआ. बता दें इन सभी SUVs को ब्रिटेन के वेस्ट मिडलैंड्स में स्थित महिंद्रा एडवांस्ड डिजाइन यूरोप (M.A.D.E) की तरफ से डिजाइन किया गया है. आइए जानते है इससे जुड़ें डिजाइन और बाकी डीटेल्स के बारे में. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इनके नाम हैं XUV.e8, XUV.e9, BE.05, BE.07 और BE.09. मिली जानकारी के अनुसार, पहली 4 कारें साल 2024-2026 के बीच लॉन्च होनी है. महिंद्रा ने 2 EV ब्रांड्स आईकॉनिक ब्रांड XUV (कॉपर कलर के ट्विन पीक लोगो के साथ) और ऑल न्यू इलेरक्ट्रिक ब्रांड BE लॉन्च किए हैं. महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक SUV मॉड्यूलर INGLO प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. INGLO सबसे हल्के स्टेकबोर्ड और क्लास-लीडिंग हाई एनर्जी-डेंसिटी वाले बैटरी बनाता है. इनमें से पहली 4 इलेक्ट्रिक SUVs को साल 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नई इलेक्ट्रिक कार की डिजाइन

महिंद्रा कि इन SUVs में सबसे कॉमन बात है न्यू हार्टकोर डिजाइन फिलोसोपी. इस कार से आपकी नजर नहीं हटेगी, इसका लुक और डिजाइन आपको आकर्षक बनाता है. ये सभी नई इलेक्ट्रिक SUVs ऑन रोड और ऑफ रोड एक इलेक्ट्रिक अंदाज देगी. इसके शानदार लुक की बात करें, तो नई SUVs के cutting-edge INGLO प्लेटफॉर्म को और शानदार बनाते हैं. ये महिंद्रा आर्किटेक्चर के इनिशिएटिव, इंटेलिजेंट और नई इनोवेशंस को दर्शाता है. 

BORN ELECTRIC SUVs

 

XUV.e8

लॉन्च: दिसंबर 2024

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित

डायमेंशंस: L x W x H: 4740 x 1900 x 1760 mm| व्हीलबेस- 2762 mm

इसकी शीर परफॉर्मेंस बेस्ट-इन-क्लास टेक्नोलॉजी और सेफ्टी देता है. 

XUV.e9

लॉन्च: April 2025

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित

डायमेंशंस: L x W x H: 4790 x 1905 x 1690 mm| व्हीलबेस- 2775 mm

ऑथेंटिक SUV होने के साथ-साथ इसका मॉडर्न डिजाइन इसे खास बनाता है.

BE.05 

लॉन्च: October 2025

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित

डायमेंशंस: L x W x H: 4370 x 1900 x 1635 mm|व्हीलबेस 2775 mm

ये एक स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, जो अपने आप में इसे शानदार बनाती है.

BE.07 

लॉन्च: October 2026

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित

डायमेंशंस: L x W x H: 4565 x 1900 x 1660 mm | व्हीलबेस 2775 mm

BE.07 को फर्स्ट-क्लास एक्सपीरियंस के साथ डिजाइन किया गया है. इसमें versatility, configurable प्रोफाइल और क्यूरेटेड मल्टी-संसरी एक्पीरियंस यूजर्स को मिलेगा.

BE.09

लॉन्च: TBC

INGLO प्लेटफॉर्म पर आधारित

डायमेंशंस: TBC

SUV ग्रांड टूरर chiseled डिजाइन, डायनेमिक रूफ और सॉलिड स्टान्स के साथ आती है. इसमें 4 पैसेंजर्स को फर्स्ट-क्लास एक्सपीरियंस मिलेगा.