महिंद्रा समूह और फोर्ड मोटर ने बुधवार को अपनी मौजूदा साझेदारी को और मजबूत करते हुए दो नए समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इसके तहत दोनों कंपनियां संयुक्त तौर पर इंटरनेट प्रणाली से जुड़े (कनेक्टेड) वाहन विकसित करेंगी. साथ ही महिंद्रा फोर्ड की घरेलू इकाई को नए तरह के इंजनों की आपूर्ति करेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों कंपनियों ने कनेक्टेड कार और नए तरह के इंजन (पॉवरट्रेन) साझा करने के अंतिम समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं. दोनों कंपनियों ने आपस में रणनीतिक साझेदारी की पहली घोषणा सितंबर 2017 में की थी. इसके बाद मार्च 2018 में पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए.

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बयान में कहा कि महिंद्रा, फोर्ड इंडिया के लिए पेट्रोल की कम खपत वाले इंजन का निर्माण करेगी. इसका उपयोग फोर्ड अपने मौजूदा और भविष्य के वाहनों में करेगी. इसकी आपूर्ति कंपनी 2020 से शुरू करेगी.

कंपनी ने कहा कि भारत स्टेज-6 मानक वाले इंजनों से फोर्ड को अपने मौजूदा पेट्रोल इंजन के विकल्पों को और अधिक व्यापक बनाने में मदद मिलेगी.

इसके अलावा कंपनी संयुक्त तौर पर टेलेमेटिक्स नियंत्रक इकाई का विकास करेंगी. कंपनियां संयुक्त तौर पर कनेक्टेड कारों का भी विकास करेंगी.