कमाल की है ये Electric Cycle! सिंगल चार्ज में देगी 50 किमी रेंज, कीमत बजट के अंदर- जानिए पूरी डिटेल
Made in India Electric Cycle: बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है.
Made in India Electric Cycle: देश में इन दिनों इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को ज्यादा तवज्जों दी जा रही है. कई ऑटो सेक्टर की कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (Electric Vehicles) बनाने पर ही ज़ोर दे रही है. दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि देश में बढ़ते पॉल्यूशन और बढ़ती पेट्रेल-डीजल की कीमतों से लोग परेशान हो चुके हैं. ऐसे में इलेक्ट्रिक व्हीकल की इन दिनों डिमांड ज्यादा बढ़ गई है. लेकिन यहां हम बात कर रहे हैं सबसे आरामदायक, कम खर्चीली इलेक्ट्रिक साइकिल की, जिसकी कीमत तो कम है ही साथ में वो रेंज काफी अच्छी देती है.
देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक साइकिल (Elelctric Cycle) की डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गई है. इसी के साथ एक के बाद एक छोटी और बड़ी कंपनियां अपनी दमदार इलेक्ट्रिक साइकिल पेश कर रही हैं. अगर आप भी इलेक्ट्रिक साइकिल खरीदने के शौकीन हैं, तो आप सही जगह हैं. एवोन नाम की एक इलेक्ट्रिक साइकिल कंपनी ने अपनी एवोन ई प्लस (Avon E-plus) साइकिल लॉन्च की है. ये साइकिल सिंगल चार्ज में 50 किलोमीटर की रेंज देती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
एवोन ई प्लस साइकिल की कीमत
कंपनी ने इसकी डिजाइन काफी यूनिक रखी है, जिसें कंपनी ने यूटिलिटी को ध्यान में रखते हुए बनाया है. इस साइकिल पर एल्यूमिनियम फ्रेम चढ़ा है ताकि उसका वजन कम से कम रखा जा सके. इस E-Cycle में दी हुई बैटरी और पॉवर के बारे में बात करें, तो इसमें 48 V, 12 Ah की लिथियम आयन बैटरी का पैक दिया है जिसके साथ 220 वाट की मोटर दी गई है जो कि एक BLDC मोटर है. बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 8 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. Avon ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) 25 हजार रुपये रखी है.
फुल चार्ज में 50 किलोमीटर की देगी रफ्तार
इसके अलावा इसकी ड्राइविंग रेंज को लेकर कंपनी ने दावा करते हुए बताया कि ये एक बार फुल चार्ज होने के बाद 50 किलोमीटर तक दौड़ती है. इसके साथ ही इसे 24 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है. ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है. साथ ही इस साइकिल को और अट्रेक्ट बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एल्युमिनियम से बने आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील लगाए हैं.
चार्जिंग खत्म होने के बाद करें पैडल पर स्विच
कंपनी ने खासा ख्याल रखते हुए इस ई-साइकिल में पैडल भी दिया है. (Made in india electric cycle) ताकि अगर आपकी साइकिल की बैटरी खत्म हो जाए, तो आप उसे पैडल पर स्विच कर सकते हैं. यानि चार्जिंग खत्म होने पर आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं. इसे आप नॉर्मल साइकिल की तरह भी चला सकते हैं. वहीं कई लोगों को साथ में चीज़े जैसे की बॉटल, बैग या फिर अन्य सामान कैरी करने की आदत होती है. इसके लिए कंपनी ने साइकिल के पीछे एक यूटिलिटी बॉक्स लगाया है, जिसमें आप अपना सामान रखकर आराम से ट्रैवल कर सकते हैं.