इटली की जानी-मानी मोटरसाइकिल ब्रांड दुकाती (Ducati) ने भारत में अपनी नई बाइक पैनिगेल वी2 (Panigale V2) की बुकिंग भारत में शुरू कर दी है. लग्जरी मोटरसाइकिल बनाने वाली इतालवी कंपनी डुकाती ने एक बयान में कहा कि पैनिगेल वी2 बीएस-6 (BS VI) कार्बन उत्सर्जन मानकों के मुताबिक है. कस्टमर्स दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में एक लाख रुपये का शुरुआती पेमेंट कर इसकी बुकिंग करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि इस मोटरसाइकिल को बहुत जल्द भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने यह भी कहा है कि इस बाइक की डीटेल जानकारी तभी दी जाएगी. कंपनी के भारतीय कारोबार के मैनेजिंग डायरेक्टर विपुल चंद्र ने कहा कि नई पैनिगेल वी2 एक कॉम्पैक्ट मोटरसाइकिल है.

विपुल ने आगे कहा कि पैनिगेल वी2 को लेकर कस्टमर्स की तरह से बड़ी संख्या में की गई जबरदस्त इन्क्वायरी से हमें यह पूरा भरोसा है कि यह नई बाइक भारतीय बाजार में बेहतर रिजल्ट्स देगी. राइडर को यह बाइक ड्राइविंग का एक शानदार एक्सपीरियंस कराएगी. 

कई बड़ी टू व्हीलर कंपनियों ने कोरोनावायरस से लागू लॉकडाउन के चलते प्रीमियम मोटरसाइकिल की लॉन्चिंग को टाल दिया है. लेकिन खबरों के मुताबिक, Harley Davidson, Triumph Motorcycles और BMW Motorrad अपने नए मॉडल्स के साथ मार्केट में उतरने की प्लानिंग कर रही हैं. इसी कड़ी में अब Ducati भी शामिल हो रही है और नई बाइक की बुकिंग भारत में शुरू की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दुकाती ने अप्रैल में ही इस बाइक को लेकर संकेत सोशल मी़डिया पर दिए थे, जिसमें फ्यूल टैंक की झलक भी दिखाई थी. हालांकि इस बाइक को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि Panigale V2 बाइक में 955 सीसी सुपर-क्वाड्रो L-ट्विन इंजन होगा जो 10,750 rpm पर 155 bhp की पावर और 9,000 rpm पर 104 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. बाइक का वजन 153 किलोग्राम होगा. इंडस्ट्री में लगाए गए अनुमान में कहा गया है कि इसकी कीमत 16 लाख रुपए के आस-पास रह सकती है.