इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की खासियत देख टेंशन में आ जाएंगे OLA-Ather! कार वाले फीचर्स और धांसू रेंज, जल्द होगा लॉन्च
लॉन्च से पहले ही इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को CMVR यानी कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स का सर्टिफिकेशन मिल गया है. कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि अपकमिंग स्कूटर LML Star को ये सर्टिफिकेशन मिला है.
देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ओला इलेक्ट्रिक, एथर एनर्जी लेकर कई छोटी-बड़ी तमाम कंपनियां हैं, जो इस सेगमेंट को भुना रही हैं. इसी सिलसिले में एक और भारतीय कंपनी बहुत जल्द नया इलेक्ट्रिक स्कूटर ला रही है. ये भारतीय कंपनी है LML, जो बहुत जल्द शानदार और दमदार इलेक्ट्रिक टू व्हीलर लेकर आ रही है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर को CMVR यानी कि सेंट्रल मोटर व्हीकल रूल्स का सर्टिफिकेशन मिल गया है. कंपनी ने हाल ही में इस बात की जानकारी दी कि अपकमिंग स्कूटर LML Star को ये सर्टिफिकेशन मिला है. ये सर्टिफिकेशन एलएमएल स्टार की उच्च गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों का प्रमाण है, जो ब्रांड की उन्नत और स्थायी मोबिलिटी समाधानों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है.
सिंगल चार्ज पर 200 किमी से भी ज्यादा की रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च होने के बाद OLA, Ather, TVS समेत कई कंपनियों को बड़ा कंपिटिशन मिलने वाला है. कंपनी का दावा है कि उनका इलेक्ट्रिक स्कूटर (EV) सिंगल चार्ज पर 203 किलोमीटर की रेंज देता है. 5.87 किलोवाट की पीक पावर आउटपुट प्रदान करता है, जो इसे 90 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक ले जाने में सक्षम बनाता है.
कंपनी के एमडी और सीईओ योगेश भाटिया ने इस मौके पर कहा कि एलएमएल स्टार के लिए सीएमवीआर सर्टिफिकेशन प्राप्त करना यह साबित करता है कि हम तकनीक और सुरक्षा के उच्चतम मानकों को पूरा करते हैं. अपने उन्नत फीचर्स, प्रीमियम डिज़ाइन और शानदार प्रदर्शन के साथ, एलएमएल स्टार भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की परिभाषा बदलने के लिए तैयार है.
LML Star EV की खास बातें
एलएमएल स्टार का डिज़ाइन इसे इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में सबसे अलग और आकर्षक बनाता है. इसका मॉडर्न और प्रीमियम लुक, ड्यूल-टोन बॉडी, 14-इंच के व्हील्स, और डिजिटल डिस्प्ले इसे बेहद खास बनाते हैं. यह स्कूटर आज के टेक-सेवी राइडर्स के लिए स्वैपेबल बैटरी और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स भी प्रदान करता है.
इस स्कूटर में सेफ्टी का खास ध्यान रखा गया है. इसमें ग्राहकों को टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स मोड और एबीएस जैसी उन्नत सुरक्षा सुविधाएं दी गई हैं. एलएमएल स्टार भारतीय नवाचार और उत्पादन पर ब्रांड के फोकस का प्रतीक है.