Tata Harrier-Safari Facelift: ₹15.49 लाख की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च हुई Harrier 2023, नई सफारी की भी कीमत आई सामने
live Updates
Tata Harrier-Safari Facelift: टाटा मोटर्स आज अपनी दो दमदार और शानदार SUV टाटा हैरियर और टाटा सफारी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने वाली कर दिया है. कंपनी ने अभी हाल ही में इन दोनों कार को अनवील किया था और अब इन्हें लॉन्च करने का समय आ गया है. इससे पहले कंपनी ने Tata Nexon और Tata Nexon EV फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया था, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया है. अब Tata Harrier और Tata Safari Facelift की बारी है.
Tata Harrier-Safari Facelift Launch
नई सफारी 2023 की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 16.19 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 25.49 लाख रुपए तक जाती है. इसके अलावा ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 20.69 लाख रुपए एक्स-शोरूम है.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023
कंपनी ने आखिरकार नई हैरियर और नई सफारी गाड़ी की कीमत से पर्दा उठा दिया है. नई हैरियर की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपए तक जाती है. हालांकि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले वेरिएंट की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपए है.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023
Global NCAP में सफारी और हैरियर फेसलिफ्ट को 5 स्टार रेटिंग मिली है. कंपनी ने बताया कि चाइल्ड और अडल्ट ऑक्यूपेंट्स में इन दोनों कार को 5 स्टार रेटिंग मिली है.
Tata Harrier-Safari Facelift Launch
कंपनी ने इन दोनों कार में TFT डिजिटिल डिस्प्ले दिया है. साथ में एलेक्सा, सिरी, गूगल वॉयल असिस्टेंस और टाटा मोटर्स का भी इनविल्ड वॉयस कमांड दिए गए हैं.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023
नई हैरियर के इंटीरियर में कंपनी ने काफी बदलाव किया है. इसमें कंपनी ने Doors पर Harrier का मैस्कॉट दिया है. साथ में सेफ्टी के लिहाज से 7 एयरबैग्स दिए हैं. इसके अलावा 10 जेबीएल के स्पीकर्स दिए गए हैं.
Tata Harrier-Safari Facelift Launch
नई सफारी में कंपनी ने वेंटिलेटेड सीट्स दी हैं. इसके अलावा कंपनी ने इस कार में LED DRLs, कनेक्टेड टेललाइट्स, वर्टिकल पोजिशन में फॉग लैम्प और हेडलाइट्स मिले हैं.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023
कंपनी ने जानकारी दी कि जब से ये दोनों कार भारतीय बाजार में आई हैं, तब से लेकर अबतक इन दोनों कार को कुल 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीद लिया है.
Tata Harrier-Safari Facelift Launch: नई सफारी का इन से होगा सीधा मुकाबला
नई सफारी का सीधा मुकाबला भारतीय बाजार में Mahindra XUV 700, Isuzu D-Max, MG Hector 2023 और MG Hector Plus 2023 से होगा.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023 Launch
नई सफारी में भी 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है, जो 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. ये कार भी नई हैरियर के जितना ही माइलेज देती है. नई सफारी और नई हैरियर फेसलिफ्ट में 50 लीटर की टैंक कैपिसिटी है. नई सफारी 2023 में बूट स्पेस की बात करें तो तीसरी फोल्ड करने के बाद ये 420 लीटर होता है और दूसरी और तीसरी रो फोल्ड करने के बाद ये 827 लीटर हो जाता है. वहीं नई हैरियर का बूट स्पेस 445 लीटर है और सीट फोल्ड करने के बाद ये 815 लीटर हो जाता है.
Tata Harrier-Safari Facelift 2023
नई हैरियर में 2.0 लीटर का डीजल इंजन मिलेगा, जो 4 सिलेंडर के साथ आएगा. ये इंजन 170 पीएस की मैक्सिमम पावर और 350 nM का टॉर्क जनरेट करता है. माइलेज की बात करें तो मैनुअल ट्रांसमिशन पर 16.80 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन पर 14.60 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है.
Tata Safari 2023 Facelift Launch
Tata Safari Facelift की तो कंपनी ने इस नए मॉडल में न्यू पैरामीट्रिक ग्रिल, BI-LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, एंड टू एंड कनेक्टेड LED DRLs, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, नए R19 डुअल टोन स्पाइडर एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर सफारी लोगो का मैस्कॉट, क्रोम के साथ आईकॉनिक रूफ रेल्स, डुअल टोन 4 स्पॉक स्टीयरिंग और साथ में इल्यूमिनेटेड टाटा लोगो, लैदरेट्स सीट्स, मल्टी मूड लाइट्स् जैसे नए फीचर्स जोड़े गए हैं.
Tata Harrier 2023 Facelift Launch
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, टाटा हैरियर का नया डिजाइन काफी मैजेस्टिक है. नई हैरियर में LED प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, सिक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स के साथ LED DRLs, फ्रंट में LED Fog Lamp, नई रूफ रेल्स, एरो इन्सर्ट्स के साथ R18 एलॉय व्हील्स, दरवाजों पर Harrier का मैस्कॉट, सिग्नेचर कनेक्टेड LED TAIL LAMP, मूड लाइटिंग के साथ वॉयस असिस्टेंस इलेक्ट्रिक पैनारॉमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ डैशबोर्ड, इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ डिजिटल स्टीयरिंग, सेंट्रल कंट्रोल पैनल जैसे नए फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Harrier-Safari Facelift Launch
कंपनी ने नई हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट को कई कलर वेरिएंट के साथ अनवील किया है. कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. 25000 रुपए के टोकन मनी से इन कार को बुक कर सकते हैं.
Announce your arrival with the stylish R18 Alloys of the New Harrier, available in the Fearless Persona, across all 4 colors.
Bookings Open Now! - https://t.co/NpzFkpkZ0z#NewHarrier #TataHarrier #BookingsOpen pic.twitter.com/ZLjEcSskSL
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 8, 2023
Tata Harrier-Safari 2023 Launch: नई हैरियर के लेटेस्ट फोटो
New Harrier - Designed for endless excitement #NewHarrier #Harrier #TataHarrier #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/4s77Uc581u
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 12, 2023
Tata Harrier-Safari Facelift 2023: यहां देखें नई सफारी के लेटेस्ट फोटो
New Safari - An indulgence like never before.#NewSafari #TataSafari #TataMotorsPassengerVehicles pic.twitter.com/XJRCKkXtnu
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 11, 2023