कार बनाने वाली जापान की कंपनी टोयोटा (Toyota's luxury) की लग्जरी इकाई लेक्सस ने यहां हाइब्रिड इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) आरएक्स 450एचएल (RX 450hL) पेश किया. इसकी शोरूम कीमत 99 लाख रुपये है. इसकी बुकिंग इस महीने से शुरू हो जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह चौथी पीढ़ी का मॉडल है. इसमें सीटों की अतिरिक्त तीसरी कतार है. इस मॉडल में भारत चरण-छह (BS-6) मानक के अनुकूल 3.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. सेल्फ चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम से लैस यह इंजन 308 bhp का पावर और 335 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है.

RX 450hL में 4 ड्राइविंग मोड्स- नॉर्मल, इको, स्पोर्ट और ईवी दिए गए है. ईवी मोड पर एसयूवी इलेक्ट्रिक पावर पर कम स्पीड में चलती है. 

RX 450hL एसयूवी में ऐपल कारप्ले और ऐंड्रॉयड ऑटो के साथ नया टचस्क्रीन सिस्टम फिट किया गया है. इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 15-स्पीकर के साथ सराउंड सिस्टम, हेड्स-अप डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स हैं.