Lexus RX Launched in India: लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी लेक्सस ने भारत में अपनी दमदार हाइब्रिड एसयूवी (Hybrid Suv) कार को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ इस कार को भारतीय बाजार में उतारा है और इसकी कीमत 95.80 लाख रुपए तय की है. बता दें कि कंपनी ने भारत में इस कार के 2 वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट है- RX350h Luxury और दूसरे वेरिएंट का नाम है- RX500h F-Sport+. RX350h Luxury की कीमत 95.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है और RX500h F-Sport+ की कीमत 1.18 करोड़ रुपए (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि इस साल हुए ऑटो एक्स्पो में कंपनी ने Lexus RX से पर्दा उठाया था. 

Lexus RX 2023: इंजन में मिले ऑप्शन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नई लेक्सस आरएक्स में 2 पावर इंजन का ऑप्शन दिया गया है. RX350h Luxury में 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. इसके अलावा इस गाड़ी में इलेक्ट्रिक मोटर भी दी गई है, जो 250hp और 242nM की पावर जनरेट करती है. कंपनी का दावा है कि ये कार 7.9 सेकंड्स में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार की टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटा बताई जा रही है. 

Tata Altroz CNG Launch Update: ₹21000 से करा सकते हैं बुकिंग, जल्द होगा कीमत का खुलासा

Lexus RX 2023: फीचर्स और डिजाइन

कंपनी ने इन गाड़ियों में 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है. फीचर्स की बात करें तो इन कार में वायरलेस चार्जर, वायरलेस एप्पल कारप्ले दिया गया है. हालांकि एंड्रॉयड ऑटो वायर के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी ने इन कार में पेनोरामिक सनरूफ दी है. कंपनी ने 3 इंटीरियर कलर के साथ कार को लॉन्च किया है. RX500h F-Sport+ में एक F-Sport परफॉर्मेंस एंबलेम और फ्रंट बंपर में पियानो ब्लैक शेड दिया गया हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें