बुकिंग के लिए तैयार है नई Kia Sonet; मिल रहे हैं 10-सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स, इन कार से होगा सीधा मुकाबला
Kia Sonet Facelift Booking: कंपनी का दावा है कि इस कार में सेगमेंट फर्स्ट 10 फीचर्स मिलते हैं, जो इसी सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलते. कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.
Kia Sonet Facelift Booking: कार मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी Kia Motors ने हाल ही में एक नए कार मॉडल को अनवील किया. कंपनी ने Sub-4 Meter कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet के Facelift वर्जन को अनवील किया. कंपनी का दावा है कि इस कार में सेगमेंट फर्स्ट 10 फीचर्स मिलते हैं, जो इसी सेगमेंट की किसी दूसरी कार में नहीं मिलते. कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है. कंपनी ने अनवील करने के दौरान बताया था कि 20 दिसंबर की रात 12 बजे से Kia Sonet Facelift की बुकिंग विंडो खोल दी गई है और कस्टमर इसे डीलर या वेबसाइट से बुक करा सकते हैं.
Kia Sonet Facelift की कितनी है कीमत?
कीमत की बात करें तो कंपनी ने अभी तक इस कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है. कंपनी अगले साल की पहली तिमाही में इस कार को लॉन्च करेगी और उसी समय इस कार की कीमत से पर्दा उठेगा. मौजूदा Kia Sonet की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.80 लाख रुपए है और टॉप वेरिएंट की कीमत करीब 14 लाख रुपए तक जाती है.
360 डिग्री कैमरा समेत कई सेफ्टी फीचर्स
कंपनी की ओर से सबसे बड़ा बदलाव इस कार में सेफ्टी को लेकर किया गया है. कंपनी ने इस बार नई फेसलिफ्ट में 25 सेफ्टी फीचर्स दिए हैं, जिसमें 10 ADAS फीचर्स शामिल हैं. कंपनी ने इस कार में Level-1 ADAS दिया है. इसके अलावा कार में दूसरे सेफ्टी फीचर्स भी दिए हैं. इसमें फ्रंट कोलिज़न अवॉइडेंस असिस्ट (FCA), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), और लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA) शामिल हैं.
नई Kia Sonet का नया एक्सटीरियर और इंटीरियर
बदलाव की बात करें तो इस कार के एक्सटीरियर में फ्रंट ग्रिल में बदलाव किया गया है. फ्रंट ग्रिल को थोड़ा उठाया गया है और रियर में Taillights को थोड़ा बदला गया है. कंपनी ने इस बार कार में Star Map LED Taillights दी हैं, जो सिक्वेंशियल हैं.