Kia की इस दमदार SUV ने 5 लाख लोगों को बनाया दीवाना, कीमत और फीचर्स जान आपका भी करेगा लेने का मन
Kia Seltos Sales Crosses 5 Lakh Mark: कंपनी ने बताया कि अपने लॉन्च के 46 महीने में ही कंपनी की Kia Seltos ने ये मुकाम हासिल किया है और अबतक इस दमदार SUV की 5 लाख सेल्स हो चुकी है.
Kia Seltos Sales Crosses 5 Lakh Mark: किया इंडिया की Seltos 5 लाख लोगों की पसंदीदा कार बनी है. कंपनी ने हाल ही में इसकी जानकारी दी और बताया कि कंपनी की इस स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) को अब तक 5 लाख लोगों ने खरीद लिया है. कंपनी ने बताया कि अपने लॉन्च के 46 महीने में ही कंपनी की Kia Seltos ने ये मुकाम हासिल किया है और अबतक इस दमदार SUV की 5 लाख सेल्स हो चुकी है. बता दें कि कंपनी ने अगस्ते 2019 में इस कार को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था.
Seltos का सेल्स में बड़ा योगदान
कंपनी ने बताया कि Kia Seltos ने कंपी की नेट सेल्स में काफी बड़ा योगदान दिया है. Kia Seltos की दमदार बिक्री ने कंपनी की सेल्स में 55 फीसदी का योगदान दिया है. इसमें एक्सपोर्ट और घरेलू सेल्स कंजम्प्शन भी शामिल है. बता दें कि घरेलू मार्केट में ये कार सेल्स के मोर्चे पर लीड करती है और कंपनी ने इस कार की 3,78,277 यूनिट्स को बेच डाला है.
ये भी पढ़ें: कैसी दिखती है Honda Elevate? कल उठेगा कीमत और लुक से पर्दा, इन कार के साथ होगा सीधा मुकाबला
इसके अलावा कंपनी ने बताया कि इस कार को 100 ओवरसीज मार्केट में 1,38,749 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया है. इसमें मिडिल ईस्ट, अफ्रीका, सेंट्रल और साउथ अमेरिका, मेक्सिको और एशिया पैसिफिक रिजन शामिल है.
Kia Seltos की शुरुआती कीमत
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ये कार 6 वेरिएंट में मिलती है और इस कार की शुरुआती कीमत 10.89 लाख रुपए है. जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 19.35 लाख रुपए तक जाती है. फीचर्स की बात करें तो इस कार में कंपनी ने सेफ्टी के लिहाज से 6 एयरबैग्स दिए हैं.
इसके अलावा EBD के साथ ABS, TPMS, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक, प्रोजेक्टर हैडलैम्प्स, रियर एसी वेंट्स के साथ एयर कंडीशनर, शार्क फिन एंटीना, रियर पार्किंग सेंसर, कीलैस एंट्री समेत कई फीचर्स दिए गए हैं. इस कार में कंपनी ने 1.5 लीटर का एडवांस और गैसोलिन स्मार्टस्ट्रीम इंजन दिया है. इसके अलावा 1.5 लीटर का CRDi डीजल इंजन भी है. कंज्यूमर इसे 3 मोड में आसानी से चला सकते हैं. कंपनी ने इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दी है. वहीं कार में BOSE कंपनी के 8 स्पीकर लगे हुए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें