Kia Carens भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये, फीचर्स मिलेंगे जबरदस्त
Kia Carens launch: कंपनी ने इस कार की बुकिंग एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी. कंपनी को अब तक 19,089 कारों की बुकिंग मिल चुकी है. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है.
कंपनी के मुताबिक, कार में आपको शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा.
कंपनी के मुताबिक, कार में आपको शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा.
Kia Carens launch: किआ मोटर्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित कार किआ कारेन्स (Kia Carens) को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस 7 सीटर एसयूवी की शुरुआती कीमत 8.99 लाख रुपये है. कंपनी के मुताबिक, कार में आपको शानदार फीचर्स का एक्सपीरियंस होगा. यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है. कंपनी ने इस कार की बुकिंग एक महीने पहले ही शुरू कर दी थी. कंपनी को अब तक 19,089 कारों की बुकिंग मिल चुकी है.
सेफ्टी फीचर्स हैं शानदार
किआ कारेन्स (Kia Carens) में सेफ्टी के जबरदस्त फीचर्स हैं, कंपनी के मुताबिक, भारतीय कार बाजार में सेफ्टी के मामले में सबसे शानदार फीचर् मौजूद हैं. इसमें 10 हाई सेक्योरिटी पैकेज है. कार की सभी वेरिएंट में 6 एयरबैग लगे हैं. इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल, ऑल व्हील डिस्क ब्रेक और हाईलाइन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मौजूद है.
कार की कीमत की पूरी डिटेल नोट कर लीजिए
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एडवांस फीचर्स हैं मौजूद
कार में 10.25 इंच एचडी टच स्क्रीन नेविगेशन सिस्टम लगा है.
पीछे वाली सीट में एक बटन दबाने से सीट दो बार अपने आप फोल्ड हो जाती है.
कार का व्हील बेस बहुत लंबा है. इसकी लंबाई 2780mm है
इसमें Bose का साउंड सिस्टम लगा है, जिसमें कुल 8 स्पीकर लगे हैं
भारतीय मौसम के मुताबिक वेंटिलेटेड फ्रंट सीट लगी है
कार में आपको चार्जिंग पोर्ट्स, फर्स्ट रो कूलिंग कप होल्डर, 50-5-स्प्लिट थर्ड रो
कार में मल्टीपल इंजन और ट्रांसमिशन सिस्टम ऑप्शन है
इंजन ऑप्शन
किया कारेन्स कार (Kia Carens Car) में आपको 3 पावरट्रेन ऑप्शन - स्मार्टस्ट्रीम 1.5 पेट्रोल, स्मार्टस्ट्रीम 1.4 T-GDi पेट्रोल और 1.5 CRDi VGT डीजल मिलेंगे. साथ ही 3 ट्रांसमिशन ऑप्शन- 6MT, 7DCT और 6AT मिलेंगे.
किआ कनेक्ट ऐप से जुड़ी है कार
किआ कारेन्स कंपनी के ही किआ कनेक्ट (KIA Connect) ऐप से जुड़ी है, जिसमें आपको कई तरह की सुविधाएं एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाती हैं. इस ऐप में 66 स्मार्ट फीचर्स मौजूद हैं जो आपको एक स्मार्ट और कनेक्टेड कार का एक्सपीरियंस कराएगा.
सात कलर में उपलब्ध
किआ कारेन्स (Kia Carens) को सात कलर- इम्पीरियल ब्लू, मोस ब्राउन, इन्टेन्स रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, स्पार्क्लिंग सिल्वर, ग्रैविटी ग्रे और ग्लेशियर व्हाटइट पर्ल में खरीद सकते हैं. किआ कारेन्स (Kia Carens) का मुकाबला Alcazar और Safari सहित दूसरी कारों से होने वाला है. इस कार की बुकिंग आप किआ मोटर्स (Kia motors) की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.kia.com/ या कंपनी की नजदीकी डीलरशिप में जाकर भी कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:29 PM IST