Karizma XMR 2023: अगर बाइक का शौक रखते हैं तो एक बार फिर 90s की यादें ताजा होने वाली हैं. देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी दमदार और बेहद पसंद की जाने वाली बाइक Karizma XMR को लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसकी जानकारी दी है. कंपनी के पोस्ट के मुताबिक, आने वाली 29 अगस्त 2023 को Karizma XMR को लॉन्च किया जाएगा. अगर बाइक का शौक रखते हैं और सुपरबाइक के दीवानें हैं तो इस बाइक की लॉन्चिंग की जानकारी जरूर लें. बता दें कि कंपनी ने बीते महीने इस बाइक का एक Teaser जारी किया था. इस टीज़र में कंपनी ने Karizma XMR की हल्की सी झलक दिखाई थी. कंपनी ने आज भी एक टीज़र जारी किया है और बाइक का हल्का लुक शेयर किया है. 

कंपनी ने जारी किया Teaser

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक ताजा टीज़र जारी किया है. इस टीज़र में कंपनी ने बाइक की बहुत हल्की सी झलक शेयर की है. टीज़र में पता चल रहा है कि इस बाइक के टॉप पर Karizma की ब्रांडिंग होगी. इसके अलावा ये बाइक येलो या गोल्ड कलर के साथ लॉन्च हो सकती है. 

2003 में लॉन्च हुई थी सबसे पहले 

कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक साल 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे. साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था. इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने Karizma R और साल 2009 में Karizma ZMR को लॉन्च किया था लेकिन 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया. 

Karizma XMR 210 में मिल सकता है ये इंजन

ऐसा बताया जा रहा है कि इस बाइक में 210 सीसी का लिक्विट कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाएगा. इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा. हालांकि इस बाइक में और क्या फीचर्स मिलेंगे, इसे लेकर अभी तक कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि कंपनी पहले ही इस बाइक को एक डीलर इवेंट पर लॉन्च कर चुकी है. 

इस इवेंट में शोकेस की गई बाइक से पता चलता है कि इसका डिजाइन थोड़ा एग्रेसिव रहेगा. रोड अपीयरेंस पहले के मुकाबले बड़ा होगा. इस बाइक में रियर मोनोशॉक, डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें