Karizma XMR 210 के दीवानों को कल मिलेगा गिफ्ट; इन फीचर्स से लैस होगी नई करिज़्मा
Karizma XMR 210 To Be Launched in India: अब बाइक नई है तो फीचर्स भी नए होंगे. कंपनी ने X हैंडल से बाइक में मिलने वाले अलग-अलग फीचर्स को लेकर जानकारी दी. यहां Karizma XMR 210 में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं.
Karizma XMR 210 To Be Launched in India: देश की दिग्गज टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) अपनी दमदार और सबसे ज्यादा पॉपुलर बाइक Hero Karizma को एक बार लॉन्च करने जा रही है. 29 अगस्त को कंपनी इस बाइक को लॉन्च करेगी. इस नई बाइक में 210 सीसी का इंजन दिया जाएगा. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी कि 29 अगस्त 2023 को Karizma XMR 210 को लॉन्च करेगी. अब बाइक नई है तो फीचर्स भी नए होंगे. कंपनी ने X हैंडल से बाइक में मिलने वाले अलग-अलग फीचर्स को लेकर जानकारी दी. यहां Karizma XMR 210 में मिलने वाले फीचर्स की जानकारी ले सकते हैं.
ऋतिक रोशन को बनाया ब्रांड एंबेसडर
बता दें कि 90s की याद दिलाने वाली इस बाइक को लेकर कंपनी ने अपनी काफी तैयारी की है. कंपनी ने इस बाइक के लिए बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन को ब्रांड एंबेसडर बनाया है. बता दें कि इससे पहले आई Karizma के वो ब्रांड एंबेसडर थे. कंपनी ने इस बाइक की लॉन्चिंग से पहले कई टीज़र जारी किए हैं. इस नए टीज़र में कंपनी ने बाइक के फ्रंट एंड को रिवील किया है.
Karizma XMR 210 का होगा नया डिजाइन
कंपनी ने जो टीज़र जारी किया है, उसमें बाइक को नए LED DRL के साथ नए हैडलैम्प्स मिल सकते हैं. इसके अलावा इस नई बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और डुअल चैनल ABS मिलने वाला है. बाइक में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक मिल सकते हैं. दोनों टायर में डिस्क ब्रेक मिलने वाले हैं.
Karizma XMR 210 में इंजन
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस बाइक में 210 सीसी का इंजन दिया जाएगा. बाइक में DOGC सेटअप का इंजन मिलेगा. ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. इसके अलावा बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स मिल सकता है.
2003 में लॉन्च हुई थी सबसे पहले
कंपनी ने सबसे पहले इस बाइक साल 2003 में लॉन्च किया था. उस समय हीरो और होंडा एक वेंचर के तौर पर काम करते थे. साल 2006 में इस बाइक को एक बार फिर अपडेट किया गया था. इसके अलावा साल 2007 में कंपनी ने Karizma R और साल 2009 में Karizma ZMR को लॉन्च किया था लेकिन 2019 में डिमांड कम हो गई, जिसके बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें