फेस्टिवल के दौरान ऑटो कंपनियां अलग-अलग फेस्टिव ऑफर और डिस्काउंट जारी करती हैं. इन फेस्टिव डिस्काउंट का फायदा उठाकर कई बार प्रोडक्ट्स खरीदते हैं. इतना ही नहीं, कई बार लोग किसी ऑटोमोबाइल प्रोडक्ट को खरीदने के लिए भी त्योहारों का इंतजार करते हैं. इसी सिलसिले में त्योहारों के इस सीजन उपभोक्ताओं के लिए त्योहारों की खुशियां बढ़ाते हुए ‘जॉय ई-बाईक’ ब्रांड और ‘जॉय ई-रिक’ के तहत इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाले प्रमुख निर्माताओं में से एक वार्डविज़र्ड इनोवेशन्स एंड मोबिलिटी लिमिटेड ने एक्सक्लूसिव और आकर्षक ऑफर्स की घोषणा की है. 

Joy e Bike के स्कूटर पर छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस सेलेब्रेशन के तहत कंपनी अपने प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर मिहोस पर रु 30,000 तक के फायदे लेकर आई है, साथ ही कंपनी के इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की सम्पूर्ण रेंज पर कई आकर्षक ऑफर्स भी पेश किए गए हैं. ये ऑफर्स देश भर में जॉय ई-बाइक के सभी ऑथोराइज़्ड डीलरशिप्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स पर और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे एमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर 15 नवम्बर 2024 तक उपलब्ध हैं. 

इंश्योरेंस कंपनी के साथ की साझेदारी

इसके अलावा कंपनी ने त्योहारों के दौरान चुनिंदा खरीद के लिए कॉम्प्लीमेंटरी इंश्योरेन्स उपलब्ध कराने के लिए ब्लूबैल्स इंश्योरेन्स ब्रोकिंग प्रा. लिमिटेड के साथ साझेदारी की है. इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद को अधिक सुलभ बनाने के लिए 15 बैंकों और एनबीएफसी सहित मंगलम इंडस्ट्रियल फाइनैंस लिमिटेड (एमआईएफएल) के माध्यम से फाइनेंस के आसान विकल्प भी उपलब्ध कराए गए हैं. 

दिवाली के ऑफर का उठाएं फायदा

उपभोक्ताओं को आकर्षक कीमतों पर स्थायी परिवहन का अनुभव प्रदान करने के लिए त्योहारों के ये ऑफर लाए गए हैं, ऐसे में यह उनके लिए इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की ओर रूख करने का अच्छा मौका है. जॉय ई-बाइक के सभी मॉडल्स पर उपलब्ध आकर्षक डील्स के फायदों का लाभ उठाकर उपभोक्ता पर्यावरण के अनुकूल परिवहन के साधनों को अपना सकते हैं.