Jeep India new car: जीप इंडिया ने भारत के लिए खास MY24 कंपास मॉडल 9 स्पीड ऑटोमेटिक डीजल लॉन्च करने की घोषणा की है. जीप इंडिया के मुताबिक ये कंपास एटी पोर्टफोलियो में भारत की मांग को ध्यान में रखकर बनाया गया है. जीप इंडिया की MY24 कंपास को रंजनगांव प्लांट पुणे में लॉन्च किया जाएगा. जींप कंपास नौ स्पीड एटी डीजल है. इसमें 4x2 कंफ्यूगरेशन है, जिसे खासतौर पर भारत के लिए लॉन्च और डेवल्प किया गया है.           

Jeep India new car: बेहतरीन परफॉर्मेंस, गीयर शिफ्ट और चुस्त ड्राइविंग अनुभव

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीप इंडिया के मुताबिक ये नया वर्जन बेहतरीन परफॉर्मेंस, बिना किसी रुकावट के गीयर शिफ्ट्स, बेहतरीन क्षमता और चुस्त ड्राइविंग का अनुभव मिलेगा. नए वेरिएंट में कई नए फीचर्स जैसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, पानोरेमिक सनप्रूफ और कनेक्टिविटी जैसे बेहतरीन फीचर्स मीडियम रेंज में मिलेगा. जीप कंपास की शुरुआती कीमत 20.49 लाख रुपए है. ऑटोमेटिक रेंज का एक्स शोरूम प्राइज 23.99 लाख रुपए है. कंपास का ये नया वर्जन पहले से 20 फीसदी यानी लगभग छह लाख रुपए सस्ता है.  

Jeep India new car: भारत में पांच ट्रिम लेवल

जीप कंपास के भारत में पांच ट्रिम लेवल हैं. ये हैं- स्पोर्ट, लॉन्गिट्यूड, लॉन्गिट्यूड+, लिमिटेड और मॉडल एस है. इनमें से लॉन्गिट्यूड प्लस का पेनोरोमिक सनरूफ है. अब जीप कंपास लिमिटेड का नया ब्लैक शार्क एडिशन है. इसमें सभी ब्लैक इंटीरियर और इग्नाइट रेड हाइलाइट्स है जिसमें अलॉय व्हील्स है. इंटीरियर पूरा ब्लैक है. इसमें 2.0 लीटर का डिजल इंजन है, जिसमें नौ स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन है 2WD रेड ब्लैक एडिशन है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

जीप के मुताबिक नए मॉडल में 16.2 किमी प्रति लीटर फ्यूल क्षमता है. एसयूवी 0 से 100 किलोमीटर की स्प्रिंट केवल 9.8 सेकंड में पूरा कर लेता है. भारत में जीप इंडिया फ्यूरल वर्जन एंट्री लेवल एसयूवी में नहीं बेचता है.