जावा मोटरसाइकिल (Jawa Motorcycles) अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही सुर्खियों में है और इसकी दीवागनी युवाओं में खासतौर से देखने को मिल रही है. यही वजह है कि जावा मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड भी काफी बढ़ गया है. पिछले महीने से उपभोक्ताओं को जावा मोटरसाइकिल की डिलीवरी मिलनी शुरू हो गई है. हालांकि बाद के महीनों में बुकिंग कराने वाले ज्यादातर खरीदारों को अभी तक जावा मोटरसाइकिल नहीं मिली है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑटो न्यूज वेबसाइट जिगव्हील्स के मुताबिक देश के मैट्रो और टियर-1 शहरों में जावा मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड 5-9 महीने तक है. यानी अगर आप आज जावा मोटरसाइकिल बुक कराएंगे तो कम से कम 5 महीने बाद ही आपको डिलीवरी मिलेगी.

जावा वेटिंग पीरियड को कम करने की कोशिश कर रही है. पीथमपुर प्लांट का उत्पादन जल्द शुरू करने की कोशिश की जा रही है, ताकि वेटिंग पीरियड घटाया जा सके. फिलहाल विभिन्न शहरों में जावा मोटरसाइकिल का वेटिंग पीरियड इस तरह है: फरीदाबाद- 5 महीने, बेंगलुरू- 6 महीने, जयपुर- 6 महीने, नई दिल्ली- 8 महीने, मुंबई - 8 महीने, हैदराबाद- 8 महीने, गाजियाबाद- 8 महीने और पुणे- 9 महीने.

शहर वेटिंग पीरियड
फरीदाबाद 5 महीने
बंग्लुरू  6 महीने
जयपुर 6 महीने
नई दिल्ली 8 महीने
मुंबई 8 महीने
हैदाराबाद 8 महीने
गाजियाबाद 8 महीने
पुणे 9 महीने

जी बिजनेस LIVE TV देखें

 

कंपनी ने इस सप्ताह देश में अपनी 100वें डीलरशिप का उद्घाटन किया. यहां जावा और जावा-42 बाइक की बिक्री हो रही है. जावा-42 की कीमत 1.55 लाख रुपये से शुरू होती है. दूसरी ओर जावा की कीमत 1.64 लाख रुपये से शुरू होती है.