मोटरसाइकिल के जाने-माने और काफी पुराने ब्रांड JAWA ने जब से भारतीय बाजार में दस्तक दी है, लोगों को इस कंपनी की मोटरसाइकिल के बारे मे जानने और उसे खरीदने की उत्सुकता काफी बढ़ी हुई है. कोई इसके डिजाइन का तो कोई इसके फीचर्स और दमदार इंजन को लेकर दीवाना है. कंपनी ने अब अपने पेश किए दो मॉडल JAWA और JAWA forty two की डिलीवरी शुरू कर दी है. लेकिन इन दोनों की माइलेज पर से पर्दा अब जाकर हटा है. कंपनी ने स्पष्ट कर दिया है कि ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने इन दोनों मोटरसाइकिल की माइलेज 37.5 किलोमीटर प्रति लीटर सत्यापित की है. ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) भारत सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय का एक शोध संस्थान है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

JAWA और JAWA forty two की कीमत

कंपनी ने बीते नवंबर में दोनों मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में पेश की थी. Jawa और Jawa forty two की कीमत क्रमश: 1,64,000 रुपये और 1,55,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. हालांकि डुअल चैनल ABS वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,72,942 रुपये और 1,63,942 रुपये है. मोटरसाइकिलों का विनिर्माण मध्य प्रदेश स्थित कंपनी के पीथमपुर प्लांट में किया जाता है. हाल ही में, जावा मोटरसाइकिल ने नीलामी के जरिये, भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों के बच्चों की शिक्षा के लिए 1.43 करोड़ रुपये जुटाए. 

 

30 मार्च से डिलीवरी हुई शुरू

बहुप्रतीक्षित बाइक की ग्राहकों को डिलीवरी बीते शनिवार यानी 30 मार्च से शुरू हो गई है. कंपनी ने कहा है कि पहली 100 Jawa motorcycle पूर्व सैनिकों द्वारा दी जाएंगी. इसी क्रम में पहली बाइक की चाभी रिटायर्ड कर्नल एलके आनंद ने वीरेंद्र सिंह नाम के ग्राहक को सौंपी गई. कंपनी पूरे भारत में अपने डीलरशिप नेटवर्क का विस्तार कर रही है. कंपनी देश भर में करीब 100 शोरूम खोल चुकी है.

ज़ी बिज़नेस वीडियो यहां देखें: