JAWA मोटरसाइकिल को गूगल में किया गया सबसे ज्यादा सर्च, महज दो महीने में दिग्गजों को चटाई धूल
JAWA Motorcycle: मोटरसाइकिल के 40 साल से भी पुराने ब्रांड जावा ने नवंबर में नई Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak नाम की तीन बाइक के साथ दस्तक दी थी. इन मोटरसाइकिल की कीमत 1.55 लाख रुपए से शुरू है.
पिछले साल नवंबर में भारतीय बाजार में 40 साल बाद दस्तक देने वाली JAWA मोटरसाइकिल को भारत में वर्ष 2018 में Google पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया. महज दो महीने में ही जावा मोटरसाइकिल लोगों की जुबां पर चढ़ गई. इसे इस कदर सर्च किया गया कि बड़ी-बड़ी मोटरसाइकिल कंपनियां भी पिछड़ती दिखीं. हाल ही में एक गूगल रिपोर्ट में जावा मोटरसाइकिल को लेकर यह दावा किया गया.
इन मोटरसाइकिल के साथ दी थी दस्तक
मोटरसाइकिल के 40 साल से भी पुराने ब्रांड जावा ने नवंबर में नई Jawa (स्टैंडर्ड), Jawa 42 और Jawa Perak नाम की तीन बाइक के साथ दस्तक दी थी. इन मोटरसाइकिल के इंजन को खास तौर पर इटली में डिजाइन किया गया. इन मोटरसाइकिल की कीमत 1.55 लाख रुपए से शुरू है. वहीं जावा मॉडल्स की एक्स शोरूम कीमत 1.64 लाख रुपये रखी गई है. नवंबर में लॉन्च से पहले जावा ने एक टीजर वीडियो जारी किया था.
महिंद्रा के साथ साझेदारी
जावा भारत और दुनिया की मशहूर बाइक ब्रांड रहा है. 1996 में कंपनी ने भारत में ऑपरेशन रोक दिया था. अब जावा महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी में फिर से भारतीय बाजार में आई है. जावा की बाइक उन्हीं पुराने दिनों की याद दिलाते हैं, जो मॉडल दो दशक पहले भारतीय बाजार में उपलब्ध थे. मैक्सअबाउटडॉटकॉम की खबर के मुताबिक, लोगों ने इतने साल बाद आए जावा के मोटरसाइकिल के प्रति अपना जबरदस्त समर्थन प्रदान किया है.
(फाइल फोटो - आईएएनएस)
जावा के बढ़ रहे शोरूम
जावा मोटरसाइकिल अपने शोरूम विस्तार पर विशेष ध्यान दे रही है. कई शहरों में इसका विस्तार कर रही है. कंपनी ने शुक्रवार को चेन्नई के अन्ना नगर में तीसरे जावा मोटरसाइकिल शो रूम की शुरुआत की. कंपनी ने मुंबई, देहरादून, ठाणे, दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई शहरों में अपने शो रूम का विस्तार कर रही है.