JAWA के साथ जुड़ा बेजोड़ फीचर, इस खूबी के आगे Bullet पड़ी फीकी!
महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्लासिक लेजेंड ने जावा (Jawa) मोटरसाइकिल को नए फीचर के साथ लॉन्च किया है. इसमें अब तक पिछले ब्रेक डिस्क ब्रेक नहीं थे.
ग्राहकों की मांग पर कंपनी ने दोनों व्हील में ABS दे दिया है. (फाइल फोटो)
ग्राहकों की मांग पर कंपनी ने दोनों व्हील में ABS दे दिया है. (फाइल फोटो)
महिंद्रा समूह की सहायक कंपनी क्लासिक लेजेंड ने जावा (Jawa) मोटरसाइकिल को नए फीचर के साथ लॉन्च किया है. इसमें अब तक पिछले ब्रेक डिस्क ब्रेक नहीं थे. यानि जावा और जावा Forty two में अब तक सिर्फ फ्रंट ब्रेक डिस्क वाले थे और पिछला ब्रेक ड्रम ब्रेक था. फ्रंट डिस्क ब्रेक में सिंगल चैनल एबीएस था. इससे बाइक प्रेमी खुश नहीं थे. वे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक चाहते थे. उनका तर्क है कि इससे राइड सेफ रहती है.
कीमत कम रखने के कारण नहीं दिए थे डुअल ABS
कंपनी अब तक दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक इसलिए दे रही थी क्योंकि इससे बाइक की कीमत बढ़ जाती. रशलेन की खबर के मुताबिक कंपनी कीमत के साथ बाइक के लुक पर भी ध्यान दे रही है. लेकिन ग्राहकों की मांग पर उसने दोनों व्हील में ABS दे दिया है. इससे जावा और जावा Forty two की कीमत थोड़ी बढ़ गई है. यह अब 1.63 लाख रुपए और 1.72 लाख रुपए हो गई है.
कितना रह गया पुराने मॉडल से अंतर
जावा के दोनों मॉडलों की कीमतें नए मॉडल के मुकाबले 9 हजार रुपए कम है. वहीं रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 सिग्नल डुअल ABS की कीमत 1.62 लाख रुपए है. ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं.
TRENDING NOW
बुकिंग के बाद भी बदल सकते हैं विकल्प
जावा के मुताबिक अगर ग्राहक पहले पुराने मॉडल की बुकिंग करा चुके हैं तो वह इसे बदल भी सकते हैं. डुअल चैनल ABS मॉडल जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएगा. इनकी डेलिवरी जून 2019 से शुरू होगी.
ये कंपनियां कर रहीं फाइनेंस
जावा ने एचडीएफसी बैंक, टाटा कैपिटल, आईसीआईसीआई बैंक, महिंद्रा फाइनेंस, कैपिटल फर्स्ट (अब IDFC बैंक), एलएंडटी फाइनेंस लिमिटेड, हिन्दुजा लेलैंड फाइनेंस से राष्ट्रीय स्तर पर बाइक के फाइनेंस के लिए करार किया है. वहीं महिंद्रा फर्स्ट च्वॉइस व्हील्स एक्सचेंज पार्टनर है.
03:31 PM IST