हो गया कंफर्म...इस दिन लॉन्च होगी Jawa Yezdi की नई बाइक, मिल सकते हैं कई सारे फीचर्स
कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है. कंपनी के मुताबिक, ये नई बाइक 3 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी. अभी कंपनी की ओर से ज्यादा फीचर्स नहीं पेश किए गए हैं लेकिन कुछ-कुछ लीक्स सामने आए हैं.
Jawa Yezdi इंडियन मार्केट में एक और बाइक लॉन्च करने को तैयार है. ये बाइक Jawa 42 हो सकती है. हालांकि कंपनी की ओर से ऐसा कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ये जावा 42 होगी, जो अगले महीने लॉन्च हो सकती है. कंपनी ने लॉन्चिंग डेट कंफर्म कर दी है. कंपनी के मुताबिक, ये नई बाइक 3 सितंबर 2024 को लॉन्च होगी. अभी कंपनी की ओर से ज्यादा फीचर्स नहीं पेश किए गए हैं लेकिन कुछ-कुछ लीक्स सामने आए हैं. हालांकि 3 सितंबर को फाइनल हो जाएगा कि Jawa Yezdi Motorcycle की ओर से कौन-सी बाइक लॉन्च की जानी है.
कंपनी ने जारी किया Teaser
कंपनी की ओर से एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें बाइक की एनिमेटेड वीडियो में झलक दिखाई दी गई है. ये नई बाइक रोडस्टर जैसी दिख रही है. बाइक का डिजाइन पूरी तरह से नया है लेकिन पूरी बाइक की झलक 3 सितंबर को ही मिलेगी. ऐसा माना जा रहा है कि ये नई बाइक जावा 42 की लाइनअप में शामिल हो सकती है.
Hold on to your helmets, because the next chapter is nearly here. The ultimate answer you’ve been waiting for is coming soon. 03.09.2024 #JawaMotorcycles #StayTuned #TheJawaLife pic.twitter.com/9GvHNLIy3z
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) August 27, 2024
क्या कुछ नया बदलाव देखने को मिलेगा?
टीजर में सामने आई तस्वीरों के मुताबिक, साफतौर पर ये देखा जा सकता है कि बाइक में नया फ्यूल टैंक मिलेगा, जिसमें फ्यूल फिलर कैप दूसरी बाइक की तुलना में थोड़ी अलग हो सकती है. इसके अलावा हेडलाइट के चारों तरफ नए स्टाइल की काउलिंग महसूस हो रही है.
क्या पावरट्रेन मिल सकता है?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंपनी की ओर से पावरट्रेन को लेकर कोई खास जानकारी तो नहीं दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इस बाइक में 334 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन मिल सकता है, जो 22.26 बीएचपी की मैक्सिमम पावर और 28.1 न्यूटन मीटर का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करेगा.
05:58 PM IST