ऑटो बाजार में लॉन्च हुई नई Jawa 350; अपडेटेड पावर के साथ मिलेगा ज्यादा टॉर्क, जानें कीमत से लेकर सबकुछ
Jawa 350 Launched in India: कंपनी ने आज Jawa 350 को नए अवतार के साथ लॉन्च कर दिया है. ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर देगी. ये दोनों ही बाइक 350 सीसी सेगमेंट में आती हैं.
Jawa 350 Launched in India: बाइक बाजार में रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 को कड़ी टक्कर देने के लिए Jawa Yezdi Motorcycles ने अपनी एक खास और नई बाइक लॉन्च कर दी है. कंपनी ने आज Jawa 350 को नए अवतार के साथ लॉन्च कर दिया है. ये बाइक Royal Enfield Classic 350 को कड़ी टक्कर देगी. ये दोनों ही बाइक 350 सीसी सेगमेंट में आती हैं. Jawa ने अपनी नई बाइक में कुछ खास फीचर्स दिए हैं. इसके अलावा कंपनी ने बाइक में अपडेटेड चेसिस, पावर और टॉर्क को भी जारी किया है. कंपनी ने इस बाइक को तीन नए कलर के साथ लॉन्च किया है.
इन 3 कलर में मिलेगी Jawa 350
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, ये बाइक Maroon, Black और Mystique Orange कलर में मिलेगी. इस बाइक की शुरुआती कीमत 2.15 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. इस बाइक मे 178 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. कंपनी ने फ्रंट में 280 mm और रियर में 240 mm के डिस्क ब्रेक दिए हैं. इसके अलावा बाइक में डुअल चैनल ABS दिया गया है.
The thrill that has forever run in your blood is now ready to run on the streets as well. A timeless combination of beauty, class and performance is all set to make an unforgettable return.
— Jawa Motorcycles (@jawamotorcycles) January 15, 2024
Reimagined for the modern rider, the classic Jawa 350 is now ready. Are you?
#Jawa… pic.twitter.com/BLK0fMXUUf
Jawa 350 में मिलेगा ये पावर इंजन
कंपनी ने इस बाइक में 334 सीसी का पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 7000 rpm पर 16.6 kw की मैक्सिमम पावर जनरेट करता है. इसके अलावा ये इंजन 28.1 nM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है. बाइक में सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रॉक लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है. इसके अलावा बाइक में ट्विन एग्जॉस्ट मिलता है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो बाइक का वजन 194 किलोग्राम है. इसके अलावा बाइक में 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक कैपिसिटी मिलता है. बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है. इस बाइक में कंपनी ने असिस्ट्स और स्लिप क्लच दिया है.
03:19 PM IST