कार के टायरों में नाइट्रोजन गैस क्यों भरवाते हैं, जबकी नॉर्मल हवा से भी चलता है काम, कभी इस तरफ लगाया दिमाग?
Nitrogen Gas Vs Normal Air: गर्मी में कार की सेहत सही रहे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार के टायरों में कौन-सी हवा भरवाते हैं. क्या आप नाइट्रोजन हवा भरवाते हैं या फिर नॉर्मल एयर.
Nitrogen Gas Vs Normal Air: अप्रैल का महीना खत्म होने को है और गर्मी के तापमान ने लोगों की कमर तोड़ दी है. गर्मी का अभी हाल इतना बेकार है कि दिन में तापमान 35-40 डिग्री सेल्सियस के बीच होता है, जो आम आदमी के लिए सहने योग्य नहीं है. ज़रा सोचिए, गर्मी के आम आदमी का ये हाल हो रहा है तो कार या बाइक का क्या हाल होता होगा, जो भरी दोपहरी में घर के बाहर तपती धूप के नीचे खड़ी रहती है. गर्मी के मौसम में कार का खास ख्याल रखना जरूरी है, क्योंकि इसमें इंजन होता है और इसके अलावा कार बंद होने की वजह से कई बार ये गर्म भी हो जाती है. इसके अलावा गर्मी में कार के टायर फटने के भी कई चांसेज रहते हैं. ऐसे में कार का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है.
कैसे रखें कार के टायर का ख्याल?
गर्मी में कार की सेहत सही रहे, ये इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपनी कार के टायरों में कौन-सी हवा भरवाते हैं. क्या आप नाइट्रोजन हवा भरवाते हैं या फिर नॉर्मल एयर. ऐसा कहा जाता है कि कार हो या बाइक...इनके टायरों को सुरक्षित रखने और ज्यादा दिनों तक चलते रहने के लिए नाइट्रोजन गैस को भरवाना फायदेमंद रहता है.
ये भी पढ़ें: कार भी चलानी है और महंगा तेल भी बचाना है! बड़े काम आएंगी ये 5 टिप्स, जानकर झूम उठेंगे आप
नाइट्रोजन गैस के फायदे
- टायर के दबाव से निपटता है
- टायर की लॉन्ग लाइफ में मदद करता है
- माइलेज ज्यादा देने में मदद करता है
- बेहतर कंट्रोल में भी मदद करता है
नाइट्रोजन गैस के इस्तेमाल से किसे मिलता फायदा
नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल होने से इसमें मौजूद ऑक्सीजन उसमें डाइल्यूट हो जाती है. इसके अलावा ये ऑक्सीजन में मौजूदा पानी की मात्रा को खत्म कर देती है. इससे टायर की रिम को नुकसान नहीं पहुंचता है और नमी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: कार खरीदना चाहते हैं या फिर रफ्तार से चलाने का शौक है? क्या जानते हैं CC, BHP, RPM का मतलब?
नॉर्मल हवा से नाइट्रोजन कैसे अच्छी?
बता दें कि नॉर्मल हवा नाइट्रोजन के मुकाबले कम चलती है और इसलिए इसे बार-बार भरवाने की टेंशन रहती है. इसलिए फॉर्मूला वन रेसिंग कार में हमेशा नाइट्रोजन गैस का इस्तेमाल होता है. नॉर्मल हवा के साथ ह्यूमिडिटी की भी समस्या रहती है. इससे गाड़ियों के टायर्स के नुकसान होने की भी चिंता रहती है. टायर के प्रेशर पर भी असर देखने को मिल सकता है और इससे टायर में लगी रिम या एलॉय व्हील्स पर भी गलत असर पड़ता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें