फर्राटा भरेगी आपकी इलेक्ट्रिक बाइक, Innolia Energy ने उतारी सोलर और लिथियम बैटरी
इनोलिया एनर्जी (Innolia Energy) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सोलर और लिथियम बैटरी लॉन्च की है. यह लॉन्चिंग ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में हुए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (REI) एक्सपो में हुई.
इनोलिया एनर्जी (Innolia Energy) ने भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सोलर और लिथियम बैटरी लॉन्च की है. यह लॉन्चिंग ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में हुए रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया (REI) एक्सपो में हुई. कंपनी के CEO अरविंद रेड्डी ने बताया कि 13वें रिन्यूएबल एनर्जी इंडिया कार्यक्रम में इनोलिया एनर्जी को लॉन्च किया गया है.
कंपनी सोलर पावर, एनर्जी स्टोरेज और इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बैटरी बनाती है. अरविंद रेड्डी ने कहा कि कंपनी के टेलिकॉम, यूपीएस/पॉवर, एनर्जी स्टोरेज सॉल्यूशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर के लिए उपयोगी एडवांस्ड लिथियम बैटरी पैक सॉल्यूशन को लोगों ने हाथों हाथ लिया है. हम अगले साल की शुरुआत तक दो पहिया इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने की योजना बना रहे हैं.
इनोलिया की योजना भारत में एक छत के नीचे सौर पैनल, लिथियम बैटरी और इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादों को बनाने की है.
बता दें कि अमेरिकी निवेशक और उद्यमी के रूप में शीर्ष अमेरिकी कंपनियों में काम कर चुके अरविंद रेड्डी इनोलिया एनर्जी के संस्थापक हैं, जिनका उद्योग क्षेत्र में 27 साल का अनुभव है.