आने वाले कुछ समय में आप सड़कों पर तेज स्पीड में इलेक्ट्रिक बाइक को चलते देख सकेंगे. यह बाइक 200 से 250 सीसी क्षमता वाले इंजन से लैस होगी और इसकी अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. खबर है कि यह मोटरसाइकिल या बाइक अगले साल की दूसरी छमाही में बाजार में दस्तक दे देगी. खास बात यह है कि यह बाइक भारत में सबसे तेज स्पीड और क्षमता वाली इलेक्ट्रिक बाइक बन जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बेंगलुरु की एक ग्रीन मोबिलिटी स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड इस बाइक पर काम कर रही है. इस कंपनी को टीवीएस मोटर कंपनी लिमिटेड का समर्थन प्राप्त है. कंपनी के सह-संस्थापक नीरज राजमोहन और नारायण सुब्रमणियम के मुताबिक यह बाइक अपनी चौथी पीढ़ी में है और इसने बेहतर प्रदर्शन किया है. यह बाइक डिजाइन, प्रदर्शन और अन्य तरह से बढ़िया प्रदर्शन किया है. लेकिन हम इसे सामान्य कीमत में ही बाजार में उतारेंगे, ताकि इलेक्ट्रिक तकनीक की पहुंच बढ़े.

 

लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, कंपनी अल्ट्रावायलेट ने पहली बार जून 2016 में बाइक पेश की थी और इसके कई संस्करणों की जांच हुई. कंपनी ने कहा कि हमने 10,000 किलोमीटर तक इसकी पड़ताल की है. कंपनी के सीईओ नारायण सुब्रमणियम ने कहा कि जब हमने काम शुरू किया तब हमारी यह मंशा नहीं थी कि हम सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक बाइक बनाएंगे, बल्कि हम इस कोशिश में थे कि हम कैसे एक सर्वश्रेष्ठ यातायात समाधान पेश करें. 

टीवीएस मोटर पिछले काफी समय से अल्ट्रावायलेट के साथ साझेदारी करते हुए कंपनी को प्रोत्साहित किया है और कहा कि हमें अल्ट्रवायलेट से काफी उम्मीदें हैं. टीवीएस ने इस कंपनी में 11 करोड़ रुपये का निवेश किया है और इस तरह 25.76 प्रतिशत की हिस्सेदारी ली है. अल्ट्रावायलेट इस बाइक को सबसे पहले बेंगलुरु में बेचने की योजना बना रही है, इसके बाद अन्य शहरों में इसकी बिक्री शुरू होगी.