अमेरिकी टू व्हीलर कंपनी Indian Motorcycle आज भारत में अपनी दो बहुप्रतीक्षित बाइक FTR 1200 S और FTR 1200 RR को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने पिछले साल दिसंबर में इन दोनों बाइक की भारत में लॉन्चिंग की बात कही थी. कंपनी ने इसकी प्री बुकिंग के लिए पहले ही अनाउंसमेंट कर दी थी. कस्टमर 2 लाख रुपये देकर इसकी प्री बुकिंग करा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FTR 1200 S और FTR 1200 RR की भारत में एक्स-शोरूम कीमत क्रमश:  15.99 और 17.99 लाख रुपये होगी. कंपनी के मुताबिक, ये दोनों बाइक सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बनी है. इन दोनों बाइक की डिजाइन और इसमें मौजूद फीचर्स बेहद आकर्षक हैं.

बाइक में हैं ये फीचर्स

  • 4.3 इंच राइड कमांड टच स्क्रीन डैशबोर्ड है
  • 3 राइड मोड-स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और रेन हैं
  • पूरी तरह से एडजस्ट करने वाला फ्रंट और रीयल सस्पेंसन हैं
  • 1203 सीसी वी-टिवन इंजन है. इसमें 120 होर्सपावर का पावर है. साथ ही 85एफटी-एलबीएस का टॉर्क है
  • मोबाइल डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए एलसीडी टच स्क्रीन है, जो ब्लूटुथ से लैस है
  • दोनों बाइक में पूरी एलईडी लाइटिंग है.

इंडियन मोटरसाइकिल ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है. कंपनी को भरोसा है कि भारत में उसके फैंस इन दोनों बाइक को काफी पसंद करेंगे. कंपनी युवा कस्टमर्स को खासतौर पर ध्यान में रखते हुए भारत में कारोबार को फोकस करने की तैयारी में है. आपको बता दें इंडियन मोटरसाइकिल अमेरिका की पहली मोटरसाइकिल कंपनी है.