India Beats China on Road Network: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत की उपलब्धि को लेकर एक बड़ी उपलब्धि दी है. नितिन गडकरी ने बताया कि भारत (India) ने एक बार फिर चीन को पछाड़ दिया है. नितिन गडकरी ने बताया कि रोड नेटवर्क के मामले में भारत ने चीन (China) को पछाड़ दिया है. बता दें कि अमेरिका (America) के बाद अब भारत दुनिया का दूसरा सबसे देश है, जिसके पास सबसे बड़ा रोड नेटवर्क (Road Network) है. मंगलवार को नितिन गडकरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बताया कि बीते 9 सालों में देश में राष्ट्रीय राजमार्ग की कुल लंबाई लगभग 59 फीसदी बढ़ी है. जिसके बाद भारत अमेरिका के बाद दूसरा सबसे बड़ा देश बन गया है, जिसके पास इतना बड़ा रोड नेटवर्क (Road Network) है.

Road Network में 59% की तेजी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नितिन गडकरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि पहले जब हमारी सरकार सत्ता में आई, उस समय (2013-14) देश में रोड नेटवर्क 91,287 किलोमीटर था और अब रोड नेटवर्क में 59 फीसदी की वृद्धि देखने को मिली है. अब (2022-23) देश में रोड नेटवर्क 1,45,240 किलोमीटर हो गया है.  

Tata की इस Electric Car के दीवाने हुए लोग, बिक गई 50 हजार यूनिट, जानिए कीमत और फीचर्स

इसके अलावा नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने ये भी बताया कि फास्टैग (Fastag) को शुरू करने से टोल कलेक्शन में काफी ज्यादा उछाल आया है. टोल से रेवेन्यू संग्रहण में 4700 करोड़ रुपए था, जो कि 2022-23 में बढ़कर 41342 करोड़ रुपए हो गया. उन्होंने आगे बताया कि सरकार का टारगेट है कि 2030 तक टोल रेवेन्यू कलेक्शन को 1.30 लाख करोड़ तक लाना है. 

Toll Plaza पर वेटिंग टाइम घटा

नितिन गडकरी ने ये भी बताया कि फास्टैग के जरिए देश में बने टोल प्लाजा (Toll Plaza) पर वेटिंग पीरियड भी कम हुआ है. साल 2014 में टोल प्लाजा पर वेटिंग टाइम 734 सेकंड था, जो कि अब घटकर 47 सेकंड हो गया है. उन्होंने आगे कहा कि जल्द ही इस वेटिंग पीरियड को खत्म करके 30 सेकंड तक लाने की कोशिश है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें