Hyundai-Kia का मेगा प्लान! साल के अंत तक आएगी पहली स्वेदशी EV, वेटिंग पीरियड कम करने के लिए बढ़ेगा प्रोडक्शन
Hyundai India Latest Update: Hyundai और Kia ब्रांड्स के तहत प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. ये प्रोडक्शन कैपिसिटी भारत में बढ़ाने की बात हो रही है. प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाकर 15 लाख यूनिट्स सालाना करने की योजना है.
Hyundai India Latest Update: साउथ कोरियाई ऑटो मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ह्यूंदै मोटर ग्रुप ने कहा कि वो अपनी प्रोडक्शन कैपिसिटी बढ़ाने पर फोकस कर रही है. ग्रुप की ओर से जानकारी दी गई है कि Hyundai और Kia ब्रांड्स के तहत प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. ये प्रोडक्शन कैपिसिटी भारत में बढ़ाने की बात हो रही है. प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाकर 15 लाख यूनिट्स सालाना करने की योजना है. भारत में मिड से लॉन्ग टर्म स्ट्रैटेजी बढ़ाने के तहत प्रोडक्शन कैपिसिटी को बढ़ाने पर फोकस किया जा रहा है.
15 लाख यूनिट्स का प्रोडक्शन
Hyudai Motor Group के एग्जीक्यूटिव चेयर Euisun Chung का कहना है कि भारत में कंपनी की स्ट्रैटेजी के तहत आने वाले साल में और ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लॉन्च करने की तैयारी है. इसके अलावा पड़ोसी देशों के लिए भारत को एक्सपोर्ट हब बनाने पर भी फोकस किया जा रहा है.
कंपनी ने जानकारी दी कि भारत में अपने सालाना प्रोडक्शन सिस्टम को बढ़ाकर 15 लाख यूनिट्स करना है. इसमें ह्युंदै और किआ मोटर्स दोनों का ही प्रोडक्शन शामिल है. बीते साल कंपनी ने जनरल मोटर्स से पुणे का प्लांट अधिग्रहण किया था, जिसके बाद कंपनी अब इसे ऑपरेट करेगी.
पुणे प्लांट अधिग्रहण के बाद बढ़ेगी क्षमता
मौजूदा समय में कंपनी प्रोडक्शन हब को सुधार करने और फैसिलिटी तैयार करने पर फोकस कर रही है. कंपनी 2 लाख यूनिट्स सालाना का प्रोडक्शन कर रही है. चेन्नई प्लांट के प्रोडक्शन कैपिसिटी 8.24 लाख यूनिट्स है. कंपनी का कहना है कि पुणे प्लांट की साझेदारी के साथ ये कैपिसिटी 10 लाख यूनिट्स हो जाएगी. इसके अलावा किआ इंडिया की सालाना प्रोडक्शन कैपिसिटी 4.31 लाख यूनिट्स है.
इलेक्ट्रिक व्हीकल को करेगी लॉन्च
ग्रुप ने ये भी कहा कि आने वाले समय में और भी ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर फोकस किया जाएगा. इसके अलावा भारत में एसयूवी बिक्री की मार्केटशिप पर भी फोकस किया जाएगा. अगले साल पहली लोकल स्तर पर तैयार की गई ईवी को भी अनवील करने की योजना बना रही है.
कंपनी 2024 के अंत में चेन्नई प्लांट में पहला इलेक्ट्रिक एसयूवी मॉडल तैयार करेगी. इसके अलावा साल 2030 तक कंपनी 5 और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रोडक्शन कर सकती है. कंपनी अपना सेल्स नेटवर्क हब का भी इस्तेमाल करेगी, इससे ईवी चार्जिंग स्टेशन का विस्तार करने पर फोकस होगा. 2030 तक कंपनी ईवी चार्जिंग स्टेशन का नेटवर्क 485 कर देगी. वहीं किआ मोटर्स भी 2025 में अपनी लोकल ईवी मॉडल का प्रोडक्शन करेगी. कंपनी ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को तैयार करने पर भी फोकस कर रही है.