2023 Venue N Line: ड्राइविंग हुई ज्यादा सेफ, ADAS टेक्नोलॉजी के साथ हुई लॉन्च
2023 Venue N Line with ADAS:हुंडई की स्मार्टसेंस (ADAS) टेक्नोलॉजी 10 फीचर्स के साथ आती है, जोकि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. अपने सेगमेंट में Venue ऐसी पहली SUV है, जो ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है.
2023 Hyundai Venue N Line with ADAS
2023 Hyundai Venue N Line with ADAS
2023 Venue N Line with ADAS: हुंडई ने 2023 वैन्यू N Line को ADAS के साथ लॉन्च किया है. कंपनी ने ADAS टेक्नोलॉजी को वेन्यू को सभी इंजन ऑप्शन में पेश किया है. हुंडई पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में है. कंपनी का कहना है कि हुंडई की स्मार्टसेंस (ADAS) टेक्नोलॉजी 10 फीचर्स के साथ आती है, जोकि ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं. Venue N Line with ADAS की की देशभर में एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये है.
हुंडई ने ADAS के अलावा अपने 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गीयर बॉक्स शामिल किया है. अपने सेगमेंट में Venue ऐसी पहली SUV है, जो ADAS टेक्नोलॉजी से लैस है. यहां बता दें, Venue और Venue N Line दोनों को 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. जबकि Venue 1.5 लीटर डीजल इंजन के ऑप्शन में आती है.
क्या है ADAS टेक्नोलॉजी
ADAS टेक्नेालॉजी में कई सेफ्टी फीचर्स हैं. जैसेकि यह टेक्नोलॉजी आगे से कार, पैदल चलने वाले और साइकिल से संभावित टक्कर से ड्राइवर को अलर्ट करता है. लेन अस्सिट और लेन डिपार्चर वार्निंग भी देता है. इसके अलावा ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, लेन फॉलो अस्सिट, हाई बीम अस्सिट और लीड व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे फीचर शामिल है. इस टेक्नोलॉजी की खासियत को सीधे शब्दों में समझें, तो यह ड्राइविंग के दौरान किसी भी टक्कर की स्थिति में ड्राइवर को अलर्ट करती है. इससे ड्राइविंग ज्यादा सेफ होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:01 PM IST