Hyundai ने VENUE N Line की बुकिंग शुरू की, N लाइन सीरीज को बढ़ाया आगे, इस तारीख को होगी लॉन्च
Hyundai VENUE N Line: एन लाइन सीरीज में लॉन्च होने वाली एसयूवी वेन्यू में 60 से ज्यादा ह्युंदई ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स मौजूद हैं. आप इस एसयूवी को पांच कलर में खरीद सकेंगे. एसयूवी की बुकिंग ऑनलाइन और डीलरशिप में जाकर भी कर सकते हैं.
Hyundai VENUE N Line: कोरियाई ऑटोमोबाइल कंपनी Hyundai की भारतीय ईकाई ह्युंदई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने एन लाइन सीरीज (N Line series) के तहत अपने दूसरे एडिशन वेन्यू एन लाइन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने गुरुवार को इसकी जानकारी देते हुए कहा कि वह स्पोर्टी व्हीकल पसंद करने वाले ग्राहकों की मांग पर ध्यान दे रही है. कॉम्पैक्ट एसयूवी को स्पोर्टी स्टाइल देने के लिए इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर कॉस्मैटिक्स में बदलाव किए गए हैं. पिछले साल सितंबर में Hyundai ने देश में आई20 एन लाइन (Hyundai VENUE N Line Booking) पेश की थी.
आई20 एन लाइन को पिछले साल उतारा था
ह्युंदई मोटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) उन्सू किम ने बयान में कहा कि ह्युंदई आई20 एन लाइन को 2021 में बाजार में आने के बाद से ही मजबूत प्रतिक्रिया मिली है. अब, ह्युंदई वेन्यू एन लाइन की शुरुआत के साथ, हम भारतीय ग्राहकों के लिए एसयूवी चलाने के अनुभव को और बेहतर बनाएंगे.
लॉन्च होने की आ गई है तारीख
ह्युंदई वेन्यू एन लाइन एसयूवी अगले महीने 6 सितंबर को भारत में लॉन्च (Hyundai VENUE N Line launch) होगी. कंपनी ने इस बारें में अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर टीजर किया है. नई वेन्यू एन लाइन को पांच कलर में खरीदा जा सकता है. कार में ऑल 4 डिस्क, 60 से ज्यादा ह्युंदई ब्लूलिंक कनेक्टेड फीचर्स, Alexa & Google Voice के साथ होम टू कार (H2C) असिस्टेंट जैसे फीचर्स मौजूद हैं. एसयूवी को नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट मोड में ड्राइव कर सकेंगे. एसयूवी में 30 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 20 से ज्यादा स्टैंडर्ड फीचर्स हैं.
हाल ही में फेसलिफ्ट एडिशन भी किया है लॉन्च
ह्युंदई ने हाल ही में वेन्यू का फेसलिफ्ट एडिशन 2022 Hyundai VENUE को भी भारत में पेश किया है. कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एसयूवी की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7,53,100 रुपये है. 2021 में 1.5 लाख से ज्यादा Venue कार सेल की हैं. मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने के लिए कंपनी ने इस कार की मेन्यूफैक्चरिंग तमिलनाडु में की है.